पूर्व एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू (फाइल)
चंडीगढ़ के जिला कोर्ट में अपने आईआरएस दमाद की हत्या करने वाले रिटायर एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू का नाम कई बार विवादों में रह चुका है. जानकारी के मुताबिक मालविंदर सिंह सिद्धू 09-05-1992 में पंजाब पुलिस में डीएसपी रैंक पर चयनित हुए थे. यहीं से वह प्रमोट होते-होते एआईजी मानवाधिकार पद तक पहुंच गए. एआईजी रैंक पर पहुंचने के बाद उनका नाम कई बार गंभीर आरोपों से घिरा रहा. उन्हें पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. उनके ऊपर अवैध वसूली जैसे कई आरोप लग चुके हैं.
मालविंदर सिंह सिद्धू ने एआईजी ह्यूमन राइट्स रहते हुए सरकारी गाड़ी का गलत इस्तेमाल किया और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के एआईजी बनकर लोगों की जांच करने के लिए जाते थे. उन्हें सरकार की ओर से अर्टिगा कार मिली थी जिसमें बैठकर ही वह जांच के लिए निकलते थे. हालांकि मालविंदर कभी भी विजिलेंस में नहीं रहे. जब इस बात की भनक विजिलेंस तो उनके खिलाफ अवैध वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज हुआ था.
अक्तूबर में हुए थे गिरफ्तार
चंडीगढ़ की मोहाली पुलिस ने पूर्व एआईजी मालविंदर सिंह को पिछले साल यानी 23 अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था. उस वक्त उन्हें विजिलेंस के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ में मालविंदर अपने अंडरवियर में एक रिकॉर्डर छिपाकर ले गए थे. वहीं पूछताछ के वक्त वह विजिलेंस के अधिकारियों से भी भिड़ गए थे. नौबत हाथापाई तक आ गई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ विजिलेंस के डीएसपी वरिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी.
मालविंदर पर उस वक्त सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी अफसर से उलझने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे थे. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे ने विजिलेंस के दफ्तर के बाहर काफी हंगामा किया था.
दामाद को कोर्ट में गोलियों से भूना
मालविंदर सिंह सिद्धू की बेटी और आईआरएस दामाद के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इसी मामले में शनिवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. जिला कोर्ट में मालविंदर भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. दोनों पक्षों में बातचीत हो रही थी लेकिन, किसी बात पर सहमति नहीं बन रही थी. इसी मालविंदर उठे और दामाद से कहा कि वॉशरूम का रास्ता बता दो. इस बहाने से वह दामाद को बाहर लेकर आए और पिस्टल निकाल कर गोलियां चला दीं. वहां मौजूद वकीलों ने मालविंदर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आईआरएस दामाद हरप्रीत की मौत हो गई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login