• Sun. Sep 8th, 2024

कौन है विजय सेतुपति की Maharaja का वो इंस्पेक्टर, जिसने अनुराग कश्यप की पहली फिल्म में संभाला कैमरा | who is Maharaja Actor Natarajan Subramaniam he work with bollywood Famous director anurag kashyap vijay sethupathi

ByCreator

Jul 25, 2024    150839 views     Online Now 249
कौन है विजय सेतुपति की Maharaja का वो इंस्पेक्टर, जिसने अनुराग कश्यप की पहली फिल्म में संभाला कैमरा

नटराजन सुब्रमण्यम एक सिनेमेटोग्राफर हैं

‘महाराजा’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला. इस फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की. फिल्म की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म में नजर आने वाले नटराजन सुब्रमण्यम एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन सिनेमेटोग्राफर भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. जब कोई फिल्म बनती है, तो उसमें नजर भले ही सिर्फ एक्टर्स आते हैं. लेकिन फिल्म को बनाने में कैमरे के पीछे काम करने वाले कई लोगों की मेहनत लगी होती है. इनमें कैमरा पर्सन से लेकर सिनेमेटोग्राफर तक कई लोग शामिल होते हैं. ऐसे ही एक सिनेमेटोग्राफर नटराजन भी हैं, जिन्होंने कैमरे के पीछे रहकर कई फिल्मों में काम किया है.

नटराजन सुब्रमण्यम को नट्टी नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने इंडियन सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत एक सिनेमेटोग्राफर के तौर पर ही की थी. उन्होंने 1999 में शॉर्ट फिल्म ‘लास्ट ट्रेन टू महाकाली’ में अनुराग कश्यप के साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने थलपति विजय की 2002 में आई फिल्म यूथ में काम किया. इसके अलावा उन्होंने और भी कई फिल्मों में सिनेमेटोग्राफर के तौर पर काम किया है.

इन फिल्मों में किया काम

‘परिणीता’, अजय देवगन की ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘रांझणा’ और अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी फिल्मों में नट्टी ने काम किया. कैमरे के पीछ ही नहीं उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है और ‘सथुरंगा वेट्टई’, ‘रिची’ और ‘नम्मा वीटू पिल्लई’ जैसी फिल्मों में काम किया है और अब वो ‘महाराजा’ में नजर आए. ‘सथुरंगा वेट्टई’ से उन्हें काफी पहचान मिली थी.

विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ की बात करें तो इस फिल्म को निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है, जो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी एक नाई की दुकान चलाने वाले शख्स पर है, जिसका रोल विजय ने किया है. वो अपने कूड़ेदान के चोरी होने की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करता है. वहां पुलिस स्टेशन में उसका मजाक बनाया जाता है. एक कूड़ेदान के लिए वो इतना परेशान क्यों होता है. ये आपको फिल्म देखकर पता चलेगा.

विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म

विजय सेतुपति की बात करें तो ये उनकी करियर की 50वीं फिल्म है, जिसमें उनके अलावा अनुराग कश्यप, भारतीराजा, अभिरामी, सिंगमपुली, ममता मोहनदास, अरुलदोस, मुनीशकांत जैसे कई एक्टर नजर आए. इससे पहले वो कटरीना कैफ के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ में दिखे थे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL