
कौन हैं पीयूष सचदेवा जो लड़ेंगे तहव्वुर राणा का केस
तारीख 26 नवंबर साल 2008, यह वो दिन था जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ. इस हमले को हुए लगभग 17 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी इस साजिश के लिए कई आरोपियों को सजा देना बाकी है. भारत के दुश्मन और मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया जा चुका है और अब इस आंतकी हमले को अंजाम देने के लिए कैसे और क्या साजिश बुनी गई इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा और सारे दफन राज सामने आएंगे.
आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से एनआईए (NIA) उसकी 15 दिनों की रिमांड मांग सकती है. आरोपी तहव्वुर राणा पाकिस्तान का नागिरक है, जो अमेरिका में रह रहा था. राणा को फांसी देने की मांग की जा रही है. इसी बीच भारत में राणा का केस लड़ने और उसको फांसी से बचाने के लिए वकील पीयूष सचदेवा उसका केस लड़ेंगे.
कौन हैं पीयूष सचदेवा
पीयूष सचदेवा (37) दिल्ली के वकील है. वो दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Delhi State Legal Services Authority) से जुड़े हैं. हालांकि, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से दी गई जिम्मेदारी के चलते ही वो यह केस लड़ रहे हैं. जहां राणा को भारत का दुश्मन माना जाता रहा है. वहीं, दूसरी तरफ भारत की न्याय व्यवस्था सभी को इतनी इजाजत देती है कि उनको कोर्ट में लड़ने का मौका दिया जाए और वकील दिया जाए, इसी के तहत उनका केस पीयूष सचदेवा लड़ेंगे.
वकील सचदेवा ने साल 2011 में आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे से लॉ की डिग्री हासिल की और किंग्स कॉलेज, लंदन से इंटरनेशनल बिजनेस और कमर्शियल लॉ में मास्टर डिग्री हासिल की. उनके जिवन का कानूनी सफर काफी लंबा है, जोकि साल 2012 से शुरू होकर एक दशक से अधिक समय तक का है और जितना लंबा सफर उन्हें उतना ही ज्यादा अनुभव भी है. उनकी फर्म सीजीसी पार्टनर्स में शामिल सचदेवा को 2021 से डीएलएसए के साथ सूचीबद्ध किया गया है.
क्यों लड़ रहे राणा का केस
अगर कोई बंदी कोर्ट में अपने डिफेंस के लिए वकील हायर नहीं कर पाता या फिर कोई वकील उसका केस लड़ने के लिए तैयार नहीं होता है तो विधिक सेवा प्राधिकरण से वो वकील की मांग कर सकता है. इसी के बाद आरोपी के कहने पर विधिक सेवा प्राधिकरण उसके डिफेंस के लिए किसी वकील को हायर करती है. इसी के तहत पीयूष सचदेवा को आरोपी तहव्वुर राणा का वकील बनाया गया है. दरअसल, आरोपी तहव्वुर राणा का केस लड़कर वकील सचदेवा अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login