दिलीप जायसवाल. (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार में एक बड़ा उलटफेर किया है. मात्र एक साल में ही सम्राट चौधरी की छुट्टी करते हुए डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी की कमान सौंप दी है. वहीं डॉ. दिलीप जायसवाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर के बाद सीमांचल वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह कुशवाहा वोट का बिखराव हुआ, वह केंद्रीय नेतृत्व को पसंद नहीं आया है. जो सोचकर बीजेपी ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, उसपर वे खरे नहीं उतरे, और चुनाव में कुशवाहा वोट या तो जेडीयू को या फिर आरजेडी को चला गया.
वहीं सूत्रों के मुताबिक सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी हाथ है. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार द्वारा केंद्र की मोदी सरकार को समर्थन देने के बाद से ही सम्राट चौधरी के हटाने की पटकथा लिखी जा चुकी थी.
कौन हैं डॉ. दिलीप जायसवाल
डॉक्टर दिलीप जायसवाल अभी वर्तमान में बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं. वे सीमांचल के कद्दावर नेता माने जाते हैं, साथ ही एक एमएलसी के रूप में वे काफी चर्चित हैं. लगातार तीन बार से वह विधान परिषद के सदस्य चुने जा रहे हैं. वहीं लगातार 21 वर्षों से बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी हैं. बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अभी सिक्किम राज्य का प्रभारी बनाया है.
बता दें कि डॉक्टर दिलीप जायसवाल का किशनगंज जिले में माता गुजरी मेडिकल कॉलेज चलता है, जिसके वो निदेशक भी हैं. डॉक्टर दिलीप जायसवाल की सीमांचल में काफी गहरी पैठ है, वो वैश्य समाज से आते हैं. उनका इन क्षेत्रों में पिछड़ा, अति पिछड़ा के अलावा मुसलमानों में भी अच्छी खासी पकड़ है.
डॉ. जायसवाल बिल्कुल साफ सुथरी छवि के नेता माने जाते हैं. जबसे वह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बने हैं, तबसे खुद अपने ही विभाग पर उंगली उठाते रहे हैं कि विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है. वहीं डॉक्टर दिलीप जायसवाल के अध्यक्ष बनने के बाद सीमांचल में खुशी की लहर है. इनके बारे में माना जाता है कि उनका सभी राजनीतिक दलों से भी बहुत अच्छे संबंध है, चाहे वह जेडीयू हो आरजेडी हो.
रिपोर्ट: मोहित पंडित
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login