
अमिताभ ने कपिल को क्या ‘गुरु मंत्र’ दिया था?
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो पर आने वाले मेहमानों के साथ जमकर मस्ती मजाक करते हैं और उनसे कुछ ऐसे सवाल भी पूछ लेते हैं, जिनका जवाब मजेदार होता है. एक बार कपिल ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से भी मजेदार और दिलचस्प सवाल कर लिया था. हालांकि तब कपिल के शो पर बिग बी नहीं थे, बल्कि कपिल बिग बी के शो पर थे.
अमिताभ बच्चन, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शिरकत कर चुके हैं. वहीं कपिल शर्मा भी एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल हुए थे. तब कपिल ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया था कि बीवी को खुश कैसे रखा जाए? इस पर बिग बी ने कॉमेडियन को एक जबरदस्त गुरु मंत्र दिया था.
कपिल ने पूछा बीवी को खुश रखने का तरीका
कपिल शर्मा कुछ साल पहले बिग बी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे थे. तब दिग्गज एक्टर से कपिल ने अपने मजाकिया अंदाज के मुताबिक बीवी को खुश रखने का तरीका पूछा था. कपिल ने कहा था, ”सर बीवी को खुश रखना हो तो कोई गुरु मंत्र बताइए.”
अमिताभ बच्चन ने दिया जबरदस्त गुरु मंत्र
कपिल के मजेदार सवाल का अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, ”मैं आपको एक परमानेंट गुरु मंत्र बताता हूं. इसे कभी मत भूलिएगा. न इस शब्द को भूलना, न इस मंत्र को. और उस शब्द का नाम है ‘सॉरी’. पत्नी कुछ भी बोले, उससे पहले ही आप सॉरी बोल दीजिए सब कुछ ठीक हो जाएगा. ये इतना मजबूत शब्द है मैं आपको बता नहीं सकता हूं. सॉरी बोलने से आपके सारे दुख, दर्द दूर हो जाएंगे.”
कपिल- अमिताभ का वर्कफ़्रंट
कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए फिर से वापसी की है. इसका तीसरा सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है. अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में ‘कल्कि 2898 एडी’ के अगले पार्ट और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में नजर आएंगे साथ ही अमिताभ नितेश तिवारी की रामायण में पक्षीराज जटायू के रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन की भी अगस्त 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. 16 सफल सीजन के बाद जल्द ही इसका 17वां सीजन दस्तक देने वाला है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login