
Whatsapp Voice Chats FeatureImage Credit source: Freepik
अगर आप भी WhatsApp पर लंबी बातें टाइप करते-करते थक जाते हैं, तो अब खुश हो जाइए. व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और कमाल का फीचर Group Voice Chat शुरू किया है. इससे आप अब बिना कुछ लिखे, सीधे अपनी आवाज में ग्रुप में बातचीत कर सकते हैं. ये फीचर कैसे काम करेगा और इससे कैसे चैटिंग एक्सपीरियंस बदल जाएगा इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.
ग्रुप में टाइप करने का झंझट खत्म?
WhatsApp का नया Group Voice Chat फीचर उन लोगों के लिए है जो ग्रुप में ज्यादा टाइपिंग नहीं करना चाहते लेकिन बातें बहुत सारी करनी होती हैं. अब ना कोई टाइपिंग, ना कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस एक क्लिक में सीधे अपनी आवाज में बात शुरू कर सकते हैं. आपको ऐसा लगेगा कि आप आमने सामने बैठकर बात कर रहे हैं.
कैसे काम करता है ये फीचर?
ये फीचर ग्रुप चैट के अंदर ही चलता है, आपको अलग से कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप जब चाहें Group Voice Chat शुरू कर सकते हैं. बाकी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा कि वॉइस चैट शुरू हो चुकी है. वे जब चाहें, उस वॉइस चैट में जुड़ सकते हैं या छोड़ सकते हैं.
सबसे अच्छी बात ये है कि ये हैंड्स-फ्री है, इसे आप अपने काम करते हुए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
किन डिवाइस में चलेगा नया फीचर?
ये फीचर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए शुरू हो चुका है. शुरुआत में ये कुछ लिमिटेड ग्रुप्स में मिलेगा, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा. लेकिन अगर आपको ये फीचर अभी तक नहीं शो हुआ है तो परेशान ना हों. आप अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से अपडेट करें. इसके बाद ये फीचर शुरू हो जाएगा.
वॉइस नोट्स से अलग है नया फीचर
ये नया फीचर वॉइस नोट्स से अलग है. जहां वॉइस नोट्स से काफी अलग है. वॉइस नोट्स में वन साइडेड मैसेज होते हैं. वहीं वॉयस चैट एक लाइव ग्रुप कॉलिंग जैसा एक्सपीरियंस देता है. बिना कॉल के ऑप्शन पर क्लिक किए डायरेक्ट ग्रुप में बातचीत शुरू कर सकते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login