
क्या है वॉयस ऑफ अमेरिका? जिसे ट्रंप 83 साल बाद कर रहे साइलेंट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने वॉयस ऑफ अमेरिका यानी VOA और उससे जुड़े बाकी इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट की फंडिंग रोक दी है. इस फैसले के तहत यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया यानी USAGM) के कर्मचारियों की संख्या में कटौती की गई है और VOA के पूरे स्टाफ को प्रशासनिक अवकाश (Administrative Leave) पर भेज दिया गया है.
इस कदम को अमेरिका की वैश्विक कूटनीति के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वॉयस ऑफ अमेरिका क्या है और ट्रंप क्यों इसे साइलेंट करना चाह रहे हैं.
पहले जानते हैं VOA का इतिहास?
वॉयस ऑफ अमेरिका की स्थापना साल 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी प्रोपेगंडा का मुकाबला करने के लिए की गई थी. उस समय अमेरिका ने यूरोप में अपने प्रसारण शुरू किए थे, ताकि वहां के लोगों को निष्पक्ष और सटीक जानकारी दी जा सके. तब से लेकर अब तक, VOA दुनिया भर में लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. मौजूदा समय में, VOA को हर सप्ताह 32 करोड़ लोग देखते हैं. साथ ही यह अमेरिका की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना हुआ है.
ट्रंप प्रशासन का फैसला और असर
ट्रंप प्रशासन ने USAGM के बजट और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के निर्देश दिए. एजेंसी के निदेशक माइकल अब्रामोविट्ज ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 83 साल में पहली बार वॉयस ऑफ अमेरिका को चुप कराया जा रहा है. VOA दुनिया भर में स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रचार करता है, लेकिन अब यह संकट में है. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय छवि पर असर पड़ सकता है, क्योंकि VOA दुनियाभर के कई देशों में स्वतंत्र पत्रकारिता का एक प्रमुख सोर्स रहा है.
वर्ल्ड वॉर सेकेंड में अहम भूमिका
VOA ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान अमेरिकी प्रचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ सटीक समाचार प्रसारित करने का वादा किया था. युद्ध के बाद, VOA संघर्षों और राजनीतिक अस्थिरता के दौरान निष्पक्ष समाचार देने के लिए पहचाना गया. शीत युद्ध के दौरान, सोवियत संघ के खिलाफ VOA एक जरूरी डिवाइस बन गया था. कोरियाई युद्ध के समय, इसमें नई भाषाओं में प्रसारण जोड़े गए और 1953 में इसे अमेरिकी विदेश मंत्रालय से अलग कर यूनाइटेड स्टेट्स इन्फॉर्मेशन एजेंसी (USIA) के अधीन कर दिया गया.
VOA के कामकाज के नियम
- VOA का कामकाज तीन मुख्य सिद्धांतों पर आधारित है, जो 1960 में स्वीकृत VOA चार्टर में शामिल किए गए थे.
- VOA हमेशा एक विश्वसनीय और प्रामाणिक न्यूज सोर्स रहेगा. इसके समाचार बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होंगे.
- VOA अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेगा, न कि किसी विशेष वर्ग का, यह अमेरका के सभी जरूरी विचारों को ब्रॉडकास्ट करेगा.
- VOA अमेरिका की नीतियों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करेगा और उन पर जिम्मेदार चर्चा और विचार-विमर्श को भी स्थान देगा.
भ्रष्टाचार के आरोप
ट्रंप प्रशासन द्वारा नियुक्त वरिष्ठ सलाहकार कैरी लेक, जिन्होंने एरिजोना में गवर्नर और सीनेट का चुनाव लड़ा था, ने इस फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर्मचारियों से ईमेल चेक करने को कहा. उन्होंने USAGM को वाशिंगटन डीसी की सबसे भ्रष्ट एजेंसी बताया और कहा कि वह खर्चों में कटौती के लिए VOA की 15 साल की लीज रद्द करने की कोशिश करेंगी.
कटौती का मीडिया पर असर
2024 में USAGM का वार्षिक बजट 886 मिलियन डॉलर था और इसमें लगभग 3,500 कर्मचारी कार्यरत थे. इस फैसले से केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि उन देशों पर भी प्रभाव पड़ेगा, जहां निष्पक्ष पत्रकारिता सीमित है. अमेरिका की विदेश नीति के विशेषज्ञों का मानना है कि VOA की गतिविधियों में कटौती करना अमेरिका के वैश्विक प्रभाव को कमजोर कर सकता है और उन देशों को लाभ पहुंचा सकता है जो स्वतंत्र मीडिया को दबाने का प्रयास करते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login