• Fri. Oct 18th, 2024

All Eyes on Rafah की स्टोरी क्यों लगा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स? जानें क्यों और कब शुरू हुआ ये कैंपेन | all eyes on rafah viral on social media amid gaza war know its origins and motive

ByCreator

May 29, 2024    150831 views     Online Now 235
All Eyes on Rafah की स्टोरी क्यों लगा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स? जानें क्यों और कब शुरू हुआ ये कैंपेन

‘All eyes on Rafah’ स्लोगन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

गाजा में इजराइली सेना के ऑपरेशन के आक्रामक होने के बाद से ही आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर लोग ‘All Eyes on Rafah’ लिखी हुई स्टोरी लगा रहे हैं और फोटो के कैप्शन में इसी हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. राफा में शराणार्थी शिविर पर हुए हमले के बाद भारत समेत दुनियाभर में नामचीन लोग इससे जुड़ी स्टोरी लगा रहे हैं. बॉलीवुड, हॉलीवुड और खेल जगत से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने इस स्टोरी को शेयर किया है.

‘All Eyes on Rafah’ नाम से चल रहा ये कैंपेन अधिकतर यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में युद्ध को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए एक्टिविस्ट्स और मानव संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है जिसे आम लोगों को समर्थन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

इस स्लोगन का सबसे पहले इस्तेमाल फरवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने किया था. उनकी ये टिप्पणी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा शहर को खाली कराने की योजना के ऐलान के बाद आई थी. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि गाजा में जो कुछ हो रहा है उस पर नजर रखी जाए.

All Eyes on Rafah का मतलब क्या है?

इस स्लोगन का मतलब दुनियाभर के लोगों से ये अपील करना है कि वे फिलिस्तीन में हो रही घटनाओं से मुंह न मोड़ें. भयंकर लड़ाई से डरकर भागे करीब 14 लाख गाजावासी फिलहाल राफा में शरण लिए हुए हैं और इस बड़ी आबादी के बावजूद इजराइल वहां हमले कर रहा है. इस स्लोगन का इस्तेमाल पिछले कई दिनों से फिलिस्तीन समर्थित प्रदर्शनों में देखने को मिल रहा है. लेकिन राफा में ताज़ा इजराइली हवाई हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के बाद ‘All eyes on Rafah’ स्लोगन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

See also  बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़ेः गुस्साए लोगों ने एक दूसरे पर किया पथराव, घंटों छावनी में तब्दील रहा पूरा इलाका

बॉलीवुड सितारे आए आगे

राफा में राहत कैंपों पर हमले के बाद सामने आने वाली दर्दनाक तस्वीरों ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. इस हमले के बाद आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रूथ प्रभु, त्रिपती डिमरी, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा सहित कई भारतीय हस्तियों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल स्लोगन को शेयर करके फिलिस्तीनियों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की है.

rafah

All eyes on Rafah

आलिया ने अपनी स्टोरी पर एक इंस्टाग्राम पेज ‘द मदरहुड होम’ द्वारा पोस्ट की गई पोस्ट को शेयर कर #AllEyesOnRafah लिखा. इस पोस्ट में बताया गया था कि कैसे सभी बच्चे ‘प्यार, सुरक्षा, शांति और जीवन’ के हकदार हैं.

खेल जगत और राजनेताओं ने भी दिखाई एकजुटता

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह, इरफान और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगणी जैसी कई और मशहूर लोगों ने भी इस स्टोरी को शेयर कर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई है.

इजराइल प्रधानमंत्री ने मानी गलती

हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि एक दुखद गलती हुई है. नेतन्याहू ने सोमवार को इजरायल की संसद को संबोधित करते हुए कहा, “निर्दोष नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने के हमारे प्रयासों के बावजूद, कल रात एक दुखद दुर्घटना हुई. हम घटना की जांच कर रहे हैं.”

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL