टीवी9 के सालाना जलसे व्हाट इंडिया थिंग्स टुडे यानी WITT 2025 के तीसरे संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़े कलाकार शामिल हो रहे हैं. खास सेगमेंट स्टारडम का हाइवे में एक्टर अमित साध और जिम सर्भ शामिल हुए. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी एक खास सेगमेंट का हिस्सा रहे. जिम और अमित ने इंडियाज गॉट टैलेंट- नाऊ एट द ग्लोबल स्टेज के तहत भारत की सिनेमा शक्ति पर बात की.
जिम सर्भ और अमित साध ने इस खास प्रोग्राम में कई बातों को लेकर बात की. WITT 2025 पर अमित जिम ने साउथ वर्सेस बॉलीवुड की जंग और ओटीटी पर सेंसरशिप जैसे खास तरह की चीजों पर बात की. अमित ने कहा कि इतने सालों में सिनेमा में काफी बदलाव आया है. जिम और अमित ने मंच पर अपनी फिल्म ‘पुणे हाईवे’ को लेकर भी बात की.
अमित के लिए क्या है फेम?
मंच पर बात करते हुए अमित ने फेम की परिभाषा बताई. उन्होंने कहा कि ये भी फेम है कि हमें इतना काम करने का मौका मिला. अपने सफर पर बात करते हुए अमित ने कहा कि मैं जब मुंबई आया था, तो मेरे पास सिनेमा या फिर एक्टिंग की कोई भी जानकारी नहीं थी. लेकिन मुझे ये पता था कि ये काम करना है. अमित ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं.
पूरी कास्ट किसी फिल्म को शेप देती है
जिम सर्भ ने भी अपने करियर को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि जब हम कुछ बहुत शिद्दत से करते हैं, तो इस बात का पता नहीं चलता कि रोल का रनटाइम कितना है. किसी भी फिल्म में कई तरह के मूविंग पार्ट होते हैं, जो उस पूरी फिल्म को शेप देते हैं. फिल्म की सारी की सारी टीम ही बहुत क्रूशियल पार्ट निभाती है, ऐसे में इस तरह का सवाल भी उन्हें थोड़ा सा अजीब लगता है.
फूंक 2 फिल्म से अमित साध ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर ने 15 साल के करियर में 20 के करीब फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे ओटीटी की दुनिया का भी हिस्सा रहे हैं. एक्टर ने कम ही प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को खासा इंप्रेस किया है. वहीं जिम सरभ ने नीरजा, राब्ता, फोटोग्राफ, पद्मावत, संजू, हाउस अरेस्ट, गंगूबाई काठियावड़ी और कुबेरा जैसी फिल्मों में काम किया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login