• Sun. Nov 3rd, 2024

केमिकल फेसवॉश जाएंगे भूल जब जानेंगे होम मेड क्लींजर के फायदे | what are the benefits of using home made natural facewash daily

ByCreator

Jul 18, 2024    150849 views     Online Now 471
केमिकल फेसवॉश जाएंगे भूल जब जानेंगे होम मेड क्लींजर के फायदे

होम मेड फेस वॉश के फायदेImage Credit source: EXTREME-PHOTOGRAPHER/E+/Getty Images

गर्मियों के मौसम में धूल मिट्टी और तेज धूप से चेहरे पर चिपचिपापन होने लगता है. फिर यही चिपचिपापन बैक्टीरियल इन्फेक्शन का कारण बन जाता है. इससे चेहरे पर मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या आने लगती है और ऐसी ही समस्याओं से बचने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाता है. मगर कई केमिकल्स से बनने के कारण ये फेस वॉश कई बार हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं. इससे हमारी स्किन में रूखापन आ जाता है और नेचुरल ग्लो भी काम हो जाता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर हम किस तरीके से घर में ही एक होममेड फेस वॉश कैसे बना सकते हैं.

हम जब अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं तो स्किन केयर रूटीन को सबसे पहले फेस वॉश से ही शुरू करते हैं. फेस वॉश और स्किन क्लींजिंग करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लोब बना रहता है और ये हमारे चेहरे के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं. लेकिन ये ध्यान रखना जरूरी है कि फेस वॉश और स्किन क्लींजर होममेड होने चाहिए. इससे हम अपनी स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं और इसके साथ ही स्किन ऑयल को भी कंट्रोल कर सकते हैं. अब जानते हैं कि होममेड फेस वाश बनाने के बाद उसे कैसे इस्तेमाल करेंगे.

किन चीजों से बना सकते हैं नेचुरल फेस वॉश

1. स्किन को क्लीन करने के लिए और उसके ओपन पोर्स की समस्या को हल करने के लिए ऑरेंज पील पाउडर को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को बहुत फायदा मिलता है. इसे चेहरे पर लगाने के बाद 1 से 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करते रहें. इसके बाद आप चेहरे को धुल सकते हैं. ऐसा करने से आपकी स्किन पर बढ़ने वाला चिपचिपापन दूर हो जाएगा और आपकी त्वचा में निखार आजाएगा.

See also  अश्लील सामग्री पर सख्त हुआ सूचना और प्रसारण मंत्रालय, तीन OTT प्लेटफार्मों को भेजा सामग्री हटाने का आदेश...

2.होममेड फेस वॉश को आप घर की किचन में रखे सामान से भी बना सकते हैं उसे भी बनाना बेहद आसान है इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी लेनी है साथ ही उसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिला लेना है. इसका एक बढ़िया सा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से आप अपनी त्वचा को मुलायम रख सकते हैं.

3.अगर इन गर्मियों में आप स्किन टैनिंग से परेशान हैं, तो ऐसे में दही और शहद आपके काम आ सकता है. दरअसल दही में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग के भरपूर गुण होते हैं और इसी को अगर आप शहद में मिलकर अपने चेहरे पर लगा लें तो इससे धीरे-धीरे आपकी त्वचा से रूखापन कम होने लगता है. अगर आप नियमित रूप से रोज इसका पालन करेंगे तो आप देखेंगे कि आपकी स्क्रीन के टेक्सचर में बदलाव आने लगंगे और इससे आपकी स्किन तरोताजा भी बनी रहेगी. ऐसा करने से आप स्किन टैनिंग की समस्या से भी बच जाएंगे.

होम मेड फेस वॉश के फायदे

होम मेड फेस वॉश से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं इससे आपके चेहरे की त्वचा क्लीन और ऑयल मुक्त रहती है. साथ ही होममेड या नेचुरल क्लींजर से आपकी त्वचा में नमी भी बरकरार रहती है. गर्मियों में होने वाले मुहासे आपके चेहरे को परेशान नहीं करते हैं. एक्ने की समस्याएं दूर हो जाती हैं, क्योंकि प्राकृतिक चीजों से तैयार किए हुए फेस वॉश स्किन को डीप क्लीन करते हैं. इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट प्राप्त होता है और साथ ही डेड स्किन सेल्स भी दूर हो जाते हैं. नेचुरल फेस वॉश से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. ऐसे में फ्री रेडिकल्स का खतरा भी कम हो जाता है. जिनकी त्वचा ऑयली होती है उनकी स्क्रीन का पीएच लेवल भी नॉर्मल बना रहता है.

See also  दिल में दहशत पैदा करने आ रही हैं ये 5 खूंखार फिल्में, होगा Kill से भी ज्यादा खून खराबा! | five upcoming violent films like kill including kanguva bobby deol, animal park ranbir kapoor thanglaan devara junior ntr

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL