• Mon. Apr 28th, 2025

Welcome To The Jungle: 500 करोड़ पक्के? अक्षय कुमार की फिल्म में होगा आंखें चौंधिया जाने वाला क्लाइमैक्स

ByCreator

Mar 7, 2025    150855 views     Online Now 349
Welcome To The Jungle: 500 करोड़ पक्के? अक्षय कुमार की फिल्म में होगा आंखें चौंधिया जाने वाला क्लाइमैक्स

अक्षय कुमार की फिल्म पर अपडेट आया

Akshay Kumar के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी ‘स्काईफोर्स’ आई थी. पर फिल्म बजट भी नहीं निकाल सकी. इस वक्त वो ‘भूत बंगला’ का काम निपटा रहे हैं, जिसके बाद वो दूसरी फिल्मों
का शूट करेंगे. इसी बीच Welcome To The Jungle के प्रोड्यूसर Firoz A Nadiadwallah ने तगड़ा अपडेट दे दिया. फिल्म इसी साल क्रिसमस पर आने की उम्मीद की जा रही है. जानिए फिल्म का काम कितना पूरा हो गया है?

‘वेलकम 3’ का कितना काम पूरा?

हाल ही में ‘वेलकम टू द जंगल’ के प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में 30 एक्टर्स काम कर रहे हैं. इनमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टीस, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, परेश रावल और जॉनी लीवर शामिल हैं. दरअसल मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाए. साथ ही फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार और अहमद खान को पूरा क्रेडिट दिया. वहीं, फैन्स को उम्मीद है कि पिक्चर 500 करोड़ से ज्यादा छाप लेगी. पर देखना होगा ऐसा होता भी है या नहीं?

ग्रैंड लेवल पर बन रहा क्लाइमैक्स

इस दौरान प्रोड्यूसर ने फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर भी अपडेट दिया है. ‘वेलकम टू द जंगल’ का क्लाइमैक्स ग्रैंड लेवल पर बनाया जाएगा. जिसपर काम किया जा रहा है. सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार का एंट्री सीन भी बड़े लेवल पर बनने वाला है. दरअसल दोनों के ही एंट्री सीन्स अलग-अलग होंगे, ऐसा फिरोज नाडियाडवाला ने बताया है. इतना ही नहीं, एंट्री सीक्वेंस को भी अलग-अलग ही शूट किया जाएगा. उनका कहना है कि जब लोग क्लाइमैक्स देखेंगे, तो उनकी आंखें चौंधिया जाएंगी. इंडस्ट्री के लोग भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि उन्होंने पहली ऐसा क्यों नहीं सोचा था.

See also  अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate

ये भी पढ़ें

किसे देखकर आएगा सबसे ज्यादा मजा?

‘वेलकम टू द जंगल’ के प्रोड्यूसर ने बताया कि, इस फिल्म को लेकर परेश जी, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने काफी मेहनत की है. वहीं, फिल्म में सुनील शेट्टी और अरशद वारसी के बीच कुछ मजेदार सीन्स भी होने वाले हैं. उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग 2-3 महीने में खत्म कर दी जाएगी. वो मूवी बनाना चाहते हैं न कि फिल्म. आखिर में कहते दिखे कि मूवी दिल से बनती है और फिल्म जेब से. हालांकि, देखना होगा कि जैसा मेकर्स चाह रहे हैं, वैसा होता भी है या नहीं. क्या क्रिसमस पर फिल्म रिलीज हो पाएगी. या आगे पीछे रिलीज का प्लान बनेगा?

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL