वोडाफोन-आइडिया के शेयर
वोडाफोन-आइडिया के अच्छे दिन आने वाले है. ऐसा हम नहीं वोडाफोन-आइडिया के शेयर खुद बता रहे है. दरअसल मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की उछाल देखने को मिला है. एक दिन पहले 13 जनवरी सोमवार को मार्केट बुरी तरीके से क्रैश हो गया था. कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक नई खबर की वजह से आई है. इसमें कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए नई डिवेस्टमेंट अपडेट्स जारी की हैं.
इन कंपनियों ने किया डिवेस्टमेंट
Omega Telecom Holdings Private Limited ने वोडाफोन-आइडिया के 279,017,784 शेयर पहले ही खरीदे थे. यह कंपनी के कुल शेयर का 0.40 फीसदी थे. अब इस कंपनी ने 1,084,594,607 एक्सट्रा शेयर खरीदे हैं. वहीं Usha Martin Telematics Limited (UMTL) ने पहले वोडाफोन-आइडिया के 91,123,113 शेयर खरीदे थे. यह कंपनी के कुल शेयर का 0.13% थे. अब इस कंपनी ने 608,623,754 और एक्सट्रा शेयर खरीदे हैं. इन अपडेट्स से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इसे शेयर की कीमत में तेजी आई है.
ये भी पढ़ें
शेयरों में बंपर इजाफा
वोडाफोन-आइडिया का शेयर 5.1 फीसदी बढ़कर 8.14 रुपए तक पहुंच गया है. हालांकि अभी भी यह शेयर अपने 52-सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर 19.15 रुपए से 57 फीसदी नीचे है. यह जून 2024 में था. वहीं नवंबर 2024 में इसके 52 सप्ताह के निचतम स्तर 6.60 रुपए से यह 23 फीसदी बढ़ चुका है. Citi ने वोडाफोन-आइडिया पर ‘Buy’ रेटिंग दी है. इसका टारगेट 13 रुपए प्रति शेयर रखा है. यह 60 फीसदी की बढ़त का संकेत है.
वोडाफोन-आइडिया ने HCLTech के HCL Software के साथ साझेदारी की है. इससे कंपनी अपनी 4G और 5G नेटवर्क की को बढ़ा सके. HCL का AI-आधारित प्लेटफॉर्म, HCL ANA, अब वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा. इससे नेटवर्क इजाफा होगा. इससे ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिलेंगी. इस साझेदारी से वोडाफोन-आइडिया को कई फायदे हो सकते हैं.
दबदबा होगा खत्म
एक तरफ वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियां रिवाइव कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी इनकी मदद कर रही है. ऐसे में मंगलवार को देश में नई टेलीकॉम कंपनियों के खुलने का रास्ता अब साफ हो गया है. टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई की सिफारिशों को मंजूर कर लिया गया है. डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन (DCC) ने नए टेलीकॉम एक्ट के तहत लाइसेंस ऑथराइजेशन फ्रेमवर्क को हरी झंडी दे दी है. भारत में JIO, Airtel के अलावा वोडाफोन आइडिया और BSNL का दबदबा हैं. मार्केट में कॉम्पीटीशन को बैलेंस और दबदबा को खत्म करने के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटर TRAI ने सितंबर में अपनी ये सिफारिशें पेश की थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login