
जेलेंस्की और पुतिन. (फाइल फोटो)
रूस और यूक्रेन की बीच सोमवार को तुर्किये से इस्तांबुल में दूसरे दौर की शांति वार्ता हुई है. दोनों देश गंभीर रूप से घायल और बीमार युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमत हो गए हैं. हालांकि यूक्रेन की तरफ से हुए हमले में रूस को काफी नुकसान हुआ है. यही कारण है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ कहा कि यूक्रेन को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन के साथ बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया है.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ सीधी वार्ता करने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इनकार कर दिया है. पुतिन का यह बयान यूक्रेन के बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले के बाद आया है जिसमे रूस के कई विमान नष्ट हुए.
पुतिन ने कहा कि ऐसे हालात में वार्ता करना बेमानी है. अब किस बारे में बात की जा सकती है? इससे एक दिन पहले जेलेंस्की ने इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता को “राजनीतिक प्रदर्शन” करार दिया और रूस की शर्तों को “अल्टीमेटम” बताया था. दोनों देशों के बीच चल रही शांति वार्ता अभी तक असफल ही रही है, हालांकि दोनों ने युद्ध में मारे गए सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान करने पर सहमति जताई है.
यूक्रेन ने किया था रूस पर बड़ा हमला
यूक्रेन की तरफ से पिछले दिनों रूस के एयरबेसों को ड्रोन से निशाना बनाकर हमला किया गया था. इस हमले में रूस को काफी नुकसान हुआ है. इस हमले को लेकर यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने ड्रोन्स की मदद से रूस के विमानों को निशाना बनाया है. इसमें ए-50, टीयू-95, टीयू-22एम3 और टीयू-160 शामिल हैं.
यूक्रेन ने कुल 117 ड्रोन की मदद से रूस के 5 एयरबेस पर हमला किया था. यूक्रेन ने कहा है कि रूस के 34% स्ट्रैटेजिक मिसाइल वाहक विमान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं. उनकी अनुमानित कीमत $7 बिलियन से ज्यादा है. इस हमले के बाद से ही रूस बदला लेने का प्लान बना रहा है. यही कारण है कि पुतिन यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत से साफ इंकार कर दिया है.
पुतिन ने यूक्रेन को दिया अल्टीमेटम
रूस पर हुए हमले के बाद से ही व्लादिमीर पुतिन बदले की आग में जल रहे हैं. यही कारण है कि वे अब किसी की बात सुनने का तैयार नहीं हैं और यूक्रेन से हमलों का बदला लेना चाहते हैं. उन्होंने इस बात को अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई बातचीत में साफ कहा कि इन हमलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यूक्रेन से इन हमलों का बदला लिया जाएगा. पुतिन ने ट्रंप को भी साफ कहा कि आने वाले समय में रूस इस पर जरूर कार्रवाई करेगा. यही कारण है कि ट्रंप ने ये भी साफ कर दिया है कि इस बातचीत से यूक्रेन में जंग तुरंत खत्म नहीं होने जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login