• Sun. Dec 22nd, 2024

‘इस बंदे को नॉर्थ कोरिया भेजो’, रेसिपी VIDEO देख भड़क गई पब्लिक, आखिर क्या है ऐसा? | Viral Video Shows Man Eats Noodles With Adding Milkmaid Internet Is Not Happy With Recipe

ByCreator

Jul 17, 2024    150845 views     Online Now 176
'इस बंदे को नॉर्थ कोरिया भेजो', रेसिपी VIDEO देख भड़क गई पब्लिक, आखिर क्या है ऐसा?

फूडी ने नूडल्स के साथ किया अतरंगी प्रयोगImage Credit source: Instagram/@foodmakescalhappy

Noodles का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. ये एक ऐसा फास्ट फूड है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक चाव लेकर खाना पसंद करते हैं. आपने भी इसे कुछ मसालों और सब्जियों के साथ ट्राय किया होगा. लेकिन सिंगापुर के एक फूडी ने तले हुए नूडल्स को ऐसी चीज के साथ मिलाकर खाया कि देखने वालों का सिर भन्ना गया.

यहां बात हो रही है कि सिंगापुर के फूड इन्फ्लुएंसर केल्विन ली की, जो लोगों के बीच अपने अतरंगी फूड एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार केल्विन ने कुछ ऐसा ट्राय किया, जिसे देखकर नूडल्स लवर सदमे में हैं. केल्विन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने लिए अजीबोगरीब डिश तैयार करते हुए नजर आए. इसमें उन्हें तले हुए नूडल्स को मिल्कमेड मिलाकर खाते हुए देखा जा सकता है.

इंस्टा हैंडल @foodmakescalhappy से इस अतरंगी डिश को शेयर कर केल्विन ने लिखा, ये वाकई में लाजवाब और टेस्टी था, आप भी इसे ट्राय कर सकते हैं. इस अतरंगी रेसिपी को लेकर यूजर्स की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि वे इसे ट्राय करना पसंद करेंगे, तो कुछ ने कमेंट किया है कि इससे तो अच्छा मैं मर जाना पसंद करूंगा.

यहां देखें वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, इस गुस्ताखी की क्या सजा होनी चाहिए. वहीं, दूसरे का कहना है, इसे देखकर ही मुझे उल्टी जैसी फीलिंग हो रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, देखने में तो काफी यमी लग रहा है. मैं इसे एक बार जरूर खाना पसंद करूंगा. एक और यूजर ने कमेंट किया, इसे नॉर्थ कोरिया भेजो. वही इसकी सजा होगी.

See also  RR vs MI, IPL 2024 : राजस्थान के रजवाड़ों ने मुंबई को चटाई धुल, यशस्वी जयसवाल की शतकीय पारी के साथ 9 विकेट से जीती RR

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL