महिलाओं का वीडियो देख भड़के लोग (फोटो: Twitter/@Nishantjournali)
आजकल हर किसी को रील बनाने का चस्का लगा हुआ है और इस चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कई लोग तो रील के चक्कर में अपनी जान को भी खतरे में डाल लेते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं जब लोग गाड़ी ड्राइव करते समय भी रील बनाते रहते हैं और उनकी इस लापरवाही से दूसरों की भी जान खतरे में पड़ जाती है. फिलहाल ऐसी ही दो महिलाओं का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो लापरवाही से गाड़ी चलाते नजर आती हैं. इस वीडियो को देख कर ही लोग भड़क गए हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला कैसे ड्राइव कर रही है, जबकि दूसरी महिला उसके बगल वाली सीट पर बैठी हुई है और दोनों ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर एकदम मस्ती में थिरकती नजर आ रही हैं. ड्राइव कर रही महिला तो कई बार जोश-जोश में अपना हाथ ही स्टीयरिंग से हटा लेती है. ये लापरवाही भरा उनका स्टंट देख कर लोगों का पारा चढ़ गया है. दावा किया जा रहा है कि दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थीं और जिस गाड़ी में वो सवार थीं, वो महिंद्रा की थार एसयूवी थी. वो तो गनीमत रहती है कि उनकी इस लापरवाही से कोई हादसा नहीं होता, वरना उनकी भी जान खतरे में पड़ जाती.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
खुद तो मरेंगी दूसरों को और मारेंगी….!
यही कारण है हादसे का!…. तस्वीरें हैं नेशनल हाईवे NH 9 की… #गाजियाबाद से #दिल्ली तरफ जाते हुए।
छम्मक छल्लो गाने पर बनाई गई #Reel थार…UP14FR5113 #VideoViral हों रहा। गाड़ी @Uppolice @DelhiPolice #Ghaziabad #Delhi #NH9 pic.twitter.com/osicAoNJfq— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 17, 2024
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Nishantjournali नाम की आईडी से शेयर किया गया है और यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘खुद तो मरेंगी दूसरों को और मारेंगी. यही कारण है हादसे का. तस्वीरें हैं नेशनल हाईवे NH 9 की…गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाते हुए’. साथ ही कैप्शन में ये भी बताया गया है कि दोनों महिलाएं थार में बैठकर छम्मक छल्लो गाने पर रील बना रही थीं. वीडियो शेयर करने वाले ने उनकी गाड़ी का नंबर भी शेयर किया है, ताकि उनपर पुलिस कार्रवाई कर सके.
महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘उन्होंने सीट बेल्ट भी नही पहन रखा है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘दोनों को अंदर डालो एक दिन के लिए और फाइन भी लगाओ’. वहीं, यूपी पुलिस ने भी कमेंट करते हुए उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login