
सांप को एक झटके निगल गए नागराज
सांप एक ऐसा जीव है जो मौका मिलते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देता है. इस जीव की सबसे बड़ी बात ये है कि ये अपने शिकार को मारने से पहले जहर देकर उन्हें सुन कर देते हैं. हालांकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये जीव अपनी प्रजाती के शिकार कर बैठता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक सांप ने खतरनाक तरीके से दूसरे सांप का शिकार किया. ये वीडियो जब लोगों ने देखा तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि कोई सांप ऐसा करेगा. इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
वायरल हो रहा ये वीडियो किसी जंगल का लग रहा है, जहां एक सांप दूसरे सांप का शिकार करता नजर आ रहा है. ऐसे नजारे जंगल में बहुत कम देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि ये वीडियो जब इंटरनेट पर आया तो फौरन ही वायरल हो गया. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि यहां एक नागराज फट्ट से एक सपौले को निगल गया. ये सारी चीजें इतनी तेजी में हुई किसी कोई पलक भी नहीं झपका पाया और इतनी देर में सपौले का काम तमाम हो गया.
यहां देखिए वीडियो
It’s a snake eat snake world, kids! pic.twitter.com/uI047dH6U6
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 15, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सपोला झाड़ियां के पीछे से निकल रहा होता है और इसी दौरान एक काले नाग की उस पर नजर पड़ जाती है. अब जैसे ही नाग को हमले का मौका मिलता है. वो तुरंत ही उस पर वार करके उसका काम तमाम कर देता है. ये सुनने में जितना अजीब है, वीडियो देखने पर यह उतना डरावना भी है. हैरानी की बात तो ये है कि यहां काले नाग ने इतनी तेजी से सपोले पर हमला किया कि उसे संभलने का जरा सा भी मौका नहीं मिला. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गईय
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में जंगल की दुनिया अपने आप में बड़ी विचित्र है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस सांप का हमला तो वाकई बड़ा तेज था इसने तो सपोले संभलने का मौका ही नहीं दिया. एक अन्य ने लिखा कि ये दृश्य तो सच में बड़ा खतरनाक है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login