
स्टंट का हैरान करने वाला वीडियो
सड़क पर गाड़ी को चलाना अपने आप में एक जिम्मेदारी का काम है. यही कारण है जब कभी हम लोग सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो हमें पूरा ख्याल रखना होता है क्योंकि हमारी एक गलती हमें तगड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि बावजूद इसके कुछ लोग होते हैं जो सड़क पर स्टंट करने के बारे में सोचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक शख्स ई-रिक्शा को गजब तरीके से चलाते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ई-रिक्शा वाला अपनी गाड़ी में ओपन रूफ का मजा ले रहा है. वो तेजी जहां लेटकर अपने रिक्शा को चलाता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि ये बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और बिना किसी डर के रिक्शा को जबरदस्त तरीके से कंट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोगों को इसका अंदाज पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो इस कारनामे को काफी ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
ई बिहार है बाबू,
यहां के लोग थूक के माथा में छेद कर देते हैं 😜📍 मरीन ड्राइव, पटना pic.twitter.com/0t3xsfw3CG
— Manish Yadav (@itsmanish80) July 12, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिंदास अंदाज में अपना ई-रिक्शा चलाता नजर आ रहा है. वो रफ्तार में इस तरह से गाड़ी चला रहा है. मानो उसका ये रोज का काम हो. हैरानी की बात तो हाइवे पर रफ्तार से चलने के दौरान उसके चेहरे पर किसी तरह का कोई डर नजर नहीं आ रहा है. उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है…मानो को सुबह-सुबह गांव के आंगन में चारपाई पर लेटकर धूप सेंक रहा हो.
इस क्लिप को एक्स पर @itsmanish80 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये बंदा अपने साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा कि स्टाइल मारने की कोशिश कर रहा है और आगे चलकर ये फैला मिलेगा. एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि इन लोगों का चालान करके इनका लाइसेंस कैंसिल कर देना चाहिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login