
बच्चे को पिलाया गाय का कच्चा दूध Image Credit source: Social Media
आज के समय में सीन ऐसा है कि लोगों को सिर्फ अपने वीडियो पर लाइक्स और व्यूज से मतलब है. इसके अलावा ना तो उन्हें कुछ दिखाई देता है और ना सुनाई देता है. कई तो ऐसे होते हैं, जो अपनी छोड़ो अपने करीबियों की जान भी दांव पर लगाने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां लाइक्स और व्यूज के लिए एक पिता ने अपनी बच्ची को गाय का कच्चा दूध ही पिला दिया. ये वीडियो जब लोगों के बीच आया तो हर कोई हैरान रह गया.
अब समय ऐसा आ चुका है कि चीजें एकदम से मॉर्डन हो चुकी है, लेकिन फिर कुछ लोग होते हैं, जो अपने बच्चों को देसी तरीके से पालना चाहते हैं. हालांकि इस सोच के चक्कर में कई बार लोग मूल जाते हैं कि बच्चे काफी ज्यादा नाजुक होते हैं. ऐसे में चीजें उन्हें देखकर खिलानी और पिलानी चाहिए. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक पिता ने अपने बच्चे का मुंह सीधा गाय के थन में लगा दिया. जिससे वो उसका दूध पी सके. हालांकि ये काम उसने बच्चे के लिए नहीं बल्कि लाइक्स और व्यूज के लिए किए है.
यहां देखिए वीडियो
Good morning. Please do not feed your child, cow’s milk directly from the animal’s udder.
Raw milk consumption has become a “trad fad” among the ‘educated fools’ now because of poor understanding of germ-theory of disease, but this level of child m*rder is a whole different pic.twitter.com/KclfeSxxDT
— TheLiverDoc (@theliverdr) July 23, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हंसते-हंसते अपने बच्चे को बिना उबाले, सीधे गाय का दूध पिला रहा है. इस नजारे को देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि ये दूध बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है. एक लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी दी कि अगर बच्चे को इस तरीके से दूध पिलाया जाए च्चे को दस्त और पेट में तेज दर्द हो सकता और ऐसा भी हो सकता है कि बच्चे की किडनी फेल हो जाए.
इस वीडियो को एक्स पर @theliverdr ने पोस्ट किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके की हरकत अपने बच्चे के साथ कौन करता है भाई. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरह से दूध पिलाना बच्चों के लिए हानिकारक है. एक अन्य ने लिखा कि ये प्यार करने का कौन सा तरीका है…ऐसे तो आप बच्चों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login