
घर पर ही बना दी करोड़ों की ‘लेम्बोर्गिनी’Image Credit source: Instagram/@arunsmoki
कभी सोचा है कि अगर आपके पास महंगी स्पोर्ट्स कार (Sports Car) खरीदने के पैसे न हों, तो क्या होगा? बिबिन नाम के एक शख्स ने इसका जवाब ढूंढ लिया है. केरल के इस मैकेनिक ने असली लेम्बोर्गिनी का देसी वर्जन (Desi Lamborghini) तैयार करके इंटरनेट की जनता को हैरान कर दिया है. उनकी यह अद्भुत गाथा अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.
बिबिन ने बताया कि अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर उन्होंने लगभग तीन साल पहले काम शुरू किया था. लेम्बोर्गिनी का ‘देसी वर्जन’ बनाने के लिए बिबिन ने स्क्रैप मैटेरियल का इस्तेमाल किया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है. उन्होंने पास के एक स्क्रैपयार्ड से कबाड़ के पुर्जे और लोकल हार्डवेयर की दुकानों से अन्य सामान मंगवाए.
सुनने में आपको भले ही अजीब लगे, पर उन्होंने कार की बाहरी बॉडी पर असली लेम्बोर्गिनी जैसा लुक देने के लिए कार्डबोर्ड का भी इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही मेटल पाइप और फाइबरग्लास जैसे मैटेरियल का उपयोग करके अपने बजट को भी कंट्रोल में रखा.
एक कंपनी के क्वालिटी एश्योरेंस डिपार्टमेंट में काम करने वाले बिबिन ने बताया कि सीमित धन और समय की कमी के कारण उन्हें थोड़ी-बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, पर उन्होंने हार नहीं मानी. बता दें कि वह लैम्बॉर्गिनी के अपने देसी वर्जन का अब तक 80% काम पूरा कर चुके हैं, और इस पर करीब डेढ़ लाख खर्च किए हैं.
‘देसी’ लेम्बोर्गिनी में ऑल्टो के पहिये
सबसे मजेदार बात तो यह है कि लेम्बोर्गिनी के पहिये बजट से बाहर थे, तो बिबिन ने अपनी शानदार कार में देसी तड़का लगाने का फैसला किया, और मारुति ऑल्टो के पहियों का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं, पहियों के साइज के हिसाब से उन्होंने पूरी कार को फिर से डिजाइन किया.
यहां देखिए वीडियो
मैकेनिक की मेहनत और खुद के सपने को पूरा करने का जुनून की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूट्यूबर अरुण स्मोकी ने बिबिन का इंटरव्यू किया, और उनकी कहानी अब सोशल मीडिया के जरिए हजारों लोगों तक पहुंच चुकी है.
एक यूजर ने टिप्पणी की, बिबिन न सिर्फ टैलेंटेड हैं, बल्कि उनका डेडिकेशन भी काबिले तारीफ है. दूसरे यूजर ने कहा, स्क्रैप को एक शानदार आर्ट में बदलने के लिए टैलेंट, पेशेंस और जुनून की जरूरत होती है, और वह सबकुछ आपके अंदर है. आपके जज्बे को सलाम है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login