
कोबरा ने शख्स की आंखों में उगला जहर!Image Credit source: Instagram/@sahabatalamreal
सोशल मीडिया पर एक इंडोनेशियाई कंटेंट क्रिएटर सहाबात आलम का एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक स्पिटिंग कोबरा (Spitting Cobra) को हाथ में लेकर मस्ती करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, अगले ही पल जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़ हो गए हैं. क्योंकि, कोबरा ने सीधे उनकी आखों में जहर फेंक दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में काला चश्मा लगाए इंडोनेशियाई युवक को एक बेहद जहरीले सांप को अपने हाथों में पकड़े हुए, और उसे अजीब तरीके से घूरते हुए देखा जा सकता है. चौंकाने वाला पल तब कैमरे में कैद होता है, जब खतरनाक कोबरा अपने नुकीले दांतों का उपयोग करके सहाबात के चेहरे पर जहर की धार छोड़ देता है.
जैसे ही जहर कंटेंट क्रिएटर की आंखों के संपर्क में आता है, उसे तेज दर्द और गंभीर जलन महसूस होती है. वायरल क्लिप में सहाबात को परेशानी में पीछे हटते हुए दिखाया गया है, जो दर्शाता है कि तब उन्हें कितनी बेचैनी हुई होगी. वीडियो यहीं समाप्त हो जाता है, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. ये भी देखें: रईसों के मोहल्ले में ‘अलमारी’ जितना घर! किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
कुछ ही सेकंड की यह वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर @sahabatalamreal नामक अकाउंट से शेयर की गई थी, और तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 80 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में लोग हैरान होकर अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. ये भी देखें:Viral Video: दूल्हा-दुल्हन ने ली ग्रैंड एंट्री, लेकिन जयमाला में दिखा कुछ ऐसा, लोगों का हो गया मूड ऑफ!
यहां देखिए वीडियो, जब कोबरा ने शख्स की आंखों में उगला जहर!
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, मेरी तो रूह कांप गई. दूसरे ने कहा, अरे भाई जिंदगी प्यार नहीं है क्या. मौत से क्यों खेल रहे हो. एक अन्य यूजर ने चिंतित होकर पूछा, यह बंदा जिंदा है भी या नहीं. एक और यूजर ने कमेंट किया, निकल गई सारी हीरोगिरी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login