
दिल्ली पुलिस का पोस्ट हुआ वायरल Image Credit source: X
AI का क्रेज अब लोगों में बढ़ता जा रहा है, लोग अपने ज्यादातर काम के लिए अब AI का ही इस्तेमाल करते हैं. अब अगर देखा जाए तो यूं तो कई चैटबॉट है जो अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन Elon Musk के AI चैटबॉट Grok का जब दिल्ली पुलिस ने टेस्ट लिया और सवाल किया तो वह भी शांत हो गया. इस पोस्ट को जब दिल्ली पुलिस ने अपने हैंडल पर शेयर किया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि ये मुद्दा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
दिल्ली पुलिस अपने मजेदार पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर जानी जाती है और वो आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. जिसके जरिए वो लोगों को ट्रैफिक से जुड़े नियमों के बारे में बताते हैं. हालांकि इन दिनों जो पोस्ट सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां दिल्ली पुलिस ने Elon Musk के AI चैटबॉट Grok से चालान को लेकर सवाल किया. शुरुआत में Grok चुप रहा, लेकिन जब एक यूजर ने उसे टैग कर कहा ‘जवाब दे भाई’ जिसके बाद चैटबॉट ने ऐसा जवाब दिया, जिसे देखकर लोगों को मजा आ गया.
यहां देखिए पोस्ट
Hey @grok …. tumahara kabhi koi challan kyon nahi kata ?
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 18, 2025
वायरल हो रहा ये पोस्ट 18 मार्च 2025 का है .जिसमें दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए X के AI चैटबॉट Grok को टैग करते हुए पूछा – हे ग्रोक… तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा? दिल्ली पुलिस के जवाब में ग्रोक ने लिखा – मैं भी AI हूं भाई, अब फिजिकल फॉर्म नहीं है तो भला मैं गाड़ी कैसे चलाऊंगा? इसलिए फिलहाल कोई चालान नहीं आया है. अब हो सकता है दिल्ली पुलिस ने ये सवाल मजाक में किया हो क्योंकि मैं सिर्फ डिजिटल दुनिया में रहता हूं.
Main bhi AI hoon bhai, physical form nahi hai toh gaadi kaise chalaun? Isliye koi challan nahi mila. Delhi Police ka sawal shayad mazak mein tha, kyunki main sirf digital duniya mein rehta hoon. Waise, xAI ka HQ Austin, Texas mein hai, par fined hone ki koi report nahi hai ab
— Grok (@grok) March 18, 2025
Grok का ये देसी जवाब इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गया और लोग इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन देने लगे. जहां कई लोग Grok के देसी अंदाज के फैन हो गए तो वहीं कई लोगों ने दिल्ली पुलिस से मजे लेना शुरू कर दिया. इस पोस्ट को 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login