
पाकिस्तानी जुगाड़Image Credit source: Facebook/@naumanofficial
एक पाकिस्तानी चचा के वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया हुआ है. दरअसल, शख्स ने अपनी बाइक को खरोंच लगने और टक्कर से बचाने के लिए एक अनोखा ‘देसी जुगाड़‘ भिड़ाया है. वायरल हुई क्लिप में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपनी बाइक के चारों ओर लोहे का एक ढांचा बनाया है. नेटिजन्स इस जुगाड़ को ‘Safety Ultra Max Pro‘ कहकर खूब मौज ले रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने तो इसकी तुलना ‘जेड प्लस सिक्युरिटी’ से कर दी है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी शख्स ने अपनी बाइक को पूरी तरह से लोहे के एक ढांचे से कवर कर दिया है. यह ढांचा इतना मजबूत है कि किसी भी टक्कर से बाइक को शायद ही कोई नुकसान पहुंचे. वहीं, इस भारी-भरकम ढांचे से बाइक का बैलेंस न बिगड़े, इसलिए उसमें दो अन्य पहिये भी जोड़े गए हैं.
कई इंटरनेट यूजर्स वीडियो देखने के बाद कह रहे हैं कि ऐसा जुगाड़ सिर्फ पाकिस्तान में ही देखने को मिल सकता है. कुछ लोगों को चचा का आइडिया जोरदार लगा, तो कुछ ने इसे हादसे को दावत देने वाला जुगाड़ करार दिया. इसे फेसबुक पर पाकिस्तानी सिंगर नौमान शफी @naumanofficial ने शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर हो रहा है, और नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखें पाकिस्तानी चचा के अनोखे जुगाड़ का वीडियो
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, हमसे जो टकराएगा, वो बिखकर रह जाएगा. दूसरे यूजर ने मौज लेते हुए लिखा, ओ भाईसाब! NCAP 5 रेटिंग वाली बाइक स्पॉट हुई. एक अन्य यूजर ने कहा, चचा की जेड प्लस सिक्युरिटी.
पाकिस्तानी चचा का यह जुगाड़ देखने में भले ही मजेदार लगे, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है. यही नहीं, ऐसा करके आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं. क्योंकि, इस तरह के मॉडिफिकेशन से आपको भारी चालानी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है. इसके अलावा सड़क पर अन्य वाहनों से टक्कर होने का जोखिम भी बढ़ जाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login