कुंदन कुमार, पटना. विनोद सिंह गुंजियाल बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे. वह एच आर श्रीनिवास की जगह लेंगे. 2007 बैच के आईएएस अफसर गुंजियाल बिहार में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव थे और इस बार वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और उनकी अगुवाई में बिहार विधानसभा का चुनाव कराया जाएगा.
चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
भारत निर्वाचन आयोग ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग के प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी ने इस बारे में बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा को सूचित कर दिया है. इससे पहले भी विनोद सिंह गुंजियाल बिहार के कई विभाग का दायित्व संभाल चुके हैं.

साल के अंत में होना है चुनाव
इस बार उन्हें बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है और बिहार विधान सभा के चुनाव करवाने का दायित्व दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. साल के अंत सितंबर व अक्टूबर महीने में चुनाव होने की संभावना है. चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट हुए हैं. वहीं, विनोदि सिंह गुंजियाल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए जाने के बाद अब चुनावी प्रक्रिया में तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- पटना में कुछ पाकिस्तानी महिलाओं ने कर ली है शादी, ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार का बड़ा बयान, जानें पाकिस्तान भेजने को लेकर क्या है प्लान?