• Mon. Sep 16th, 2024

‘वो शेरनी है, बस देश के सिस्टम से हार गई’… विनेश फोगाट की सफलता के बाद बजरंग का तीखा हमला | Bajrang Punia calls Vinesh Phogat Sherni, reminds people how she was treated during protest

ByCreator

Aug 6, 2024    150848 views     Online Now 257
'वो शेरनी है, बस देश के सिस्टम से हार गई'... विनेश फोगाट की सफलता के बाद बजरंग का तीखा हमला

विनेश फोगाट ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को मात दी.Image Credit source: PTI

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हैरतअंगेज अंदाज में शुरुआत करते हुए हर किसी को चौंका दिया. मंगलवार 6 अगस्त को रेसलिंग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद के साथ उतरी विनेश ने निराश भी नहीं किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही लगातार दो ओलंपिक गेम्स में निराशा झेलने वाली विनेश ने अपने पहले मेडल की ओर कदम बढ़ा दिया. फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका मेडल पक्का भी हो जाएगा. विनेश के इस प्रदर्शन ने पूरे देश को खुश कर दिया है लेकिन भारत के ही दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने देश को वो वक्त भी याद दिला दिया, जब रेसलिंग मैट में विरोधियों को चित करने वाली ये स्टार पहलवान को राजधानी दिल्ली की सड़कों पर कुचला जा रहा था.

सबसे पहले आपको विनेश के कमाल के बारे में बताते हैं. महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रहीं विनेश को पहले ही राउंड में सबसे मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ा था, जिससे पार पाने की उम्मीद शायद ही किसी को थी, सिवाय विनेश के. विनेश के सामने पहले ही मैच में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी थीं, जो 82 मैचों में एक बार भी नहीं हारी थीं. सुसाकी पूरे गेम में आगे भी चल रही थीं लेकिन आखिरी 10 सेकेंड में विनेश ने बाजी पलटते हुए 3-2 से मैच जीतकर तहलका मचा दिया.

बजरंग ने दिलाई दुनिया को याद

पहली बार सुसाकी को इस तरह हराने से विनेश की चर्चा खबरों से लेकर सोशल मीडिया तक होने लगी, जिसकी वो हकदार भी थीं. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में भी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई, जहां से मेडल बस एक कदम दूर है. इस बेहतरीन प्रदर्शन पर हर कोई विनेश को बधाई दे रहा था और तब बजरंग ने एक ऐसा ट्वीट किया जो जश्न मनान वालों को वो दिन याद दिलाने के लिए काफी था, जब विनेश समेत महिला पहलवान सड़कों पर संघर्ष कर रहे थे. बजरंग ने अपने पोस्ट में विनेश को शेरनी बताते हुए जीत पर तारीफ की और याद दिलाया कि कैसे उन्हें सड़कों पर घसीटा गया था और पैरों से कुचला गया था. बजरंग ने लिखा कि दुनिया जीतने की दहलीज पर पहुंच चुकी विनेश देश के सिस्टम से हार गईं.

पहलवानों के प्रोटेस्ट का चेहरा थीं विनेश

असल में पिछले साल विनेश और उनके साथ दो पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट- बजरंग और साक्षी मलिक, ने भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण और छेड़खानी समेत कई आरोप लगाए थे और उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे थे. इन्होंने कई दिन तक नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और सरकार से एक्शन की मांग की थी. फिर नई संसद के उद्घाटन के दिन जब विनेश, बजरंग समेत पहलवानों ने उस तरफ मार्च किया था तो पुलिस ने उन्हें रोका था और इस दौरान विनेश और साक्षी को सड़क पर गिरा दिया गया था. उस वक्त भी कई नेताओं समेत लोगों ने पहलवानों पर राजनीति करने के आरोप लगाए थे.

See also  Body donation: देहदान करने वालों को 'दधीचि सम्मान' से किया गया सम्मानित, अब तक 450 लोग कर चुके हैं दान - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL