Vijay Deverakonda Flop Film : बॉलीवुड स्टार ( Bollywood Actor ) विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) बॉलीवुड में भी कम लोकप्रिय नहीं हैं ! हालांकि उनकी फिल्म ‘लाइगर’ ( Liger ) दर्शकों को पसंद नहीं आई ! यह फिल्म पिछले महीने ही रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस ( Bollywood Box Office ) पर फ्लॉप साबित हुई थी ! इसके बाद फिल्म और फिल्म की स्टारकास्ट को अलग-अलग वजहों से ट्रोल किया गया ! अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Varma ) ने विजय देवरकोंडा पर निशाना साधते हुए फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बताई है !
Vijay Deverakonda Flop Film
फिल्म लोगो के उम्मीदों पर पूरी खरी नहीं उतर पाई है ! सोशल मीडिया का कहना है की फिल्म की पहले दिन की कमाई अच्छी तो रही है लेकिन उतनी अच्छी नहीं है ! जितनी उम्मीद की जा रही थी इस फिल्म से उतना रिस्पांस नहीं आया है ! और इसी बीच एक और दावा सामने आया है ! इस दावे के मुताबिक फिल्म लाइजर ( Liger ) अभी से ही फ्लॉप कर दी है ! और इस फिल्म के 70 % शोज केंसिल क्र दिए है ! इस फिल्म के फ्लॉप होने से राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Varma ) को एक बड़ा झटका लगा है !
राम गोपाल वर्मा ने विजय पर साधा निशाना
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Varma ) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विजय देवरकोंडा ( Vijay deverakonda ) की फिल्म ‘लाइगर ( Liger ) को लेकर बयान दिया है ! फिल्म निर्माता ने कहा- लिगर के प्रचार के दौरान विजय देवरकोंडा के आक्रामक बयानों का फिल्म पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है ! अल्लू अर्जुन, प्रभास, जूनियर एनटीआर और राम चरण जैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाकी सितारों की तरह विजय देवरकोंडा हिंदी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सके ! विजय के घमंडी व्यवहार के कारण दर्शकों ने ‘लिगर’ को प्यार नहीं दिया !
बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई लिगर
विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) की फिल्म ‘लाइगर’ ( Liger ) 25 अगस्त को रिलीज हुई थी ! जिसमे अनन्या पांडे ( Ananya Pandey ) भी अहम भूमिका में थीं ! इस फिल्म से मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी उम्मीदें थीं ! हालांकि रिलीज के पहले ही दिन ‘लाइगर’ को दर्शकों ने नकार दिया था ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लिगर’ की कमजोर कहानी और विजय देवरकोंडा के बयानों की वजह से फिल्म हिट नहीं हो पाई !
यह भी जाने : Sachin Pandit Big Boss : सचिन पंडित बिग बॉस 16 में क्यों आना चाहते थे