
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़. (फाइल फोटो)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि विकसित देशों को पर्यावरण संबंधी सोच में राजनीतिक सीमाओं को पार करना चाहिए. ऐसे मॉडल अपनाना चाहिए, जहां ग्रह स्वास्थ्य, मानव समृद्धि और कल्याण का आधार बन जाए. रविवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन- 2025 के समापन सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी वैश्विक चर्चा का विषय बनने से बहुत पहले भारत ने सदियों तक इसे जिया है, जहां हर बरगद का पेड़ एक मंदिर था, हर नदी एक देवी थी और एक सभ्यता में सबसे अच्छी अवधारणा धर्मनिरपेक्षता की पूजा करती थी. हमारा वैदिक साहित्य धरती माता के पोषण और मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए सोने की खान है.
ये भी पढ़ें
Honble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar presided as Chief Guest at the valedictory session of National Conference on Environment- 2025, organised by the National Green Tribunal, at Vigyan Bhawan in New Delhi today. #NGT #Environment @moefcc pic.twitter.com/f7nZqZ0LNM
— Vice-President of India (@VPIndia) March 30, 2025
भोपाल गैस त्रासदी से नहीं सीखा सबक
1984 की भोपाल गैस त्रासदी को याद करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि 1984 में भोपाल गैस त्रासदी का सबक अभी भी नहीं सीखा गया है. यूनियन कार्बाइड रिसाव का रिसाब एक बड़ी पर्यावरणीय लापरवाही थी. चार दशक बाद भी, परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी, आनुवंशिक विकारों और भूजल प्रदूषण से पीड़ित हैं.
In case of the Bhopal gas tragedy, the Union Carbide leakage of 1984, the lesson is still unlearned.
It was a mega environmental negligence. Even after four decades, generation after generation of families suffered genetic disorders and groundwater contamination.
It was in pic.twitter.com/pdONY9ucQv
— Vice-President of India (@VPIndia) March 30, 2025
उन्होंने कहा कि जरा सोचिए जागरूकता की कितनी कमी थी. हमारे पास एनजीटी जैसी संस्था नहीं थी. हमारे पास कोई नियामक व्यवस्था नहीं थी जो इस मुद्दे को हल कर सके. अगर उस समय मौजूदा स्तर की नियामक व्यवस्था होती तो चीजें बहुत अलग होतीं.
India’s DNA carries the only vaccine against ecological collapse and conspicuous consumption.
Our Vedic literature is goldmine for nurturing of Mother Earth and propagating harmony between man and nature.#NGT #Environment @moefcc pic.twitter.com/WA7QDLlUA7
— Vice-President of India (@VPIndia) March 30, 2025
उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि ग्रह केवल हमारे लिए नहीं है. हम इसके मालिक नहीं हैं. वनस्पतियों और जीवों को साथ-साथ पनपना चाहिए और सभी अन्य जीवित प्राणियों को भी. ऐसी स्थिति में, मनुष्य को प्रकृति और अन्य जीवित प्राणियों के साथ सद्भाव में रहना सीखना होगा.
एनजीटी को लेकर उपराष्ट्रपति ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि प्रकृति के संसाधनों के इष्टतम उपयोग पर व्यक्तिगत ध्यान देना होगा. यह हमारी आदत होनी चाहिए. हमारी राजकोषीय शक्ति, हमारी राजकोषीय क्षमता प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को निर्धारित नहीं कर सकती. उपभोग इष्टतम होना चाहिए.
As I look at it, in NGT:
N stands for nurturing,
G for green, and
T for tomorrow.
NGT for me is nurturing green for tomorrow.This is not just word play. It is the vision of an institution that connects law, science and ethics to transform our relationship with nature.
Let pic.twitter.com/fNtOCj5SCG
— Vice-President of India (@VPIndia) March 30, 2025
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि वह एनजीटी को जिस तरह से देखते हैं, उसमें एन का मतलब पोषण, जी का मतलब हरियाली और टी का मतलब कल है. मेरे लिए एनजीटी का मतलब कल के लिए हरियाली का पोषण है.
उन्होंने कहा कियह केवल शब्दों का खेल नहीं है. यह एक ऐसी संस्था का विजन है जो कानून, विज्ञान और नैतिकता को जोड़कर प्रकृति के साथ हमारे संबंधों को बदल देती है. आइए हम अपनी जड़ों से आगे बढ़ें, अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करें और अटूट संकल्प के साथ जलवायु न्याय को बनाए रखें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login