बीता हुआ वित्त वर्ष 2025 भारत के कुछ चुनिंदा अरबपतियों के लिए बेमिसाल साबित हुआ. इस दौरान देश के 10 अरबपतियों ने मोटी कमाई कर डाली. हैरान करने वाली बात ये है कि अरबपतियों ने कमाई शेयरों में तेजी या IPO के जरिए नहीं हुई, बल्कि नकद हुई है. दरअसल, देश के 10 सबसे बड़े प्रमोटर समूहों ने वित्त वर्ष 2025 में सामूहिक रूप से ₹40,000 करोड़ से ज्यादा का डिविडेंड यानी लाभांश कमाया है.
दिलचस्प बात ये है कि डिविडेंड से कमाई के मामले में HCL टेक्नोलॉजीज के मालिक शिव नाडर और वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल सबसे आगे रहे. उन्होंने इस मामले में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी पीछे छोड़ दिया.
कुल मिलाकर भारत के कुछ सबसे अमीर उद्योगपतियों की कमाई इस साल और बढ़ गई है. देश के 10 बड़े प्रमोटर ग्रुपों ने ने मिलकर ₹40,000 करोड़ से ज्यादा सिर्फ डिविडेंड से कमाए. इसमें अंबानी, अडानी और अनिल अग्रवाल का वेदांता ग्रुप शामिल है. यह बताता है कि
भारतीय कंपनियों की अच्छी कमाई और ज्यादा भुगतान करने की नीति की वजह से, टेक्नोलॉजी, दूरसंचार, धातु और दवाओं जैसे लगभग हर क्षेत्र में डिविडेंड से मिलने वाली कमाई बढ़ गई है.
शिव नाडर की हुई सबसे ज्यादा कमाई
डिविडेंड से कमाई के मामले में HCL टेक्नोलॉजीज के मालिक शिव नाडर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 9,902 करोड़ रुपये की कमाई की है. HCL ने 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया और नाडर परिवार के पास कंपनी में 60.81% हिस्सेदारी है. दूसरे पायदन पर रहने वाले वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 9,591 करोड़ रुपये की कमाई की है. वेदांता ने 17,009 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटा. विप्रो के अजीम प्रेमजी की डिविडेंड से 4,570 करोड़ रुपये की कमाई हुई. उनके पास कंपनी के 72.66% शेयर हैं. ये तीसरे नंबर हैं. चौथे नंबर पर रिलायंस का अंबानी परिवार रहा. उन्होंने डिविडेंड 3,655 करोड़ रुपये की कमाई की है. कंपनी ने 5.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था.
गौतम अडानी ने कमाए 1,460 करोड़ रुपये
पांचवे नंबर पर एस्टर DM हेल्थकेयर के प्रमोटरों ने 2,469 करोड़ रुपये डिविडेंड से कमाए. छटे नंबर पर भारती एयरटेल के सुनील मित्तल ने डिविडेंड 2,357 करोड़ रुपये कमाए. सातवें नंबर पर रहने इंफोसिस ग्रुप रहा. नारायण मूर्ति और अन्य प्रमोटरों की डिविडेंड से कमाई 2,331 करोड़ रुपये हुई. कंपनी ने 43 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था. इसके बाद सन फार्मा के दिलीप संघवी ने 2,091 करोड़ रुपये कमाए, बजाज ग्रुप ने 1,645 करोड़ रुपये डिविडेंड से कमाए. आखिरी नाम अडानी ग्रुप के गौतम अडानी का है. उन्होंने 1,460 करोड़ रुपये कमाए. इन आंकड़ों से साफ है कि भारत के बड़े उद्योगपति न सिर्फ अपने कारोबार से मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि शेयरधारकों के साथ खुलकर कमाई भी बांट रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login