• Sat. Dec 21st, 2024

Vastu Tips For Home : घर में काले रंग के मटके में पानी रखना वस्तु के लिहाज से है कितना शुभ, जवाब जानिए यहां…

ByCreator

Apr 8, 2024    150827 views     Online Now 347

Vastu Tips For Home : आपको हर घर में एक चीज गर्मियों के दौरान जरूर देखने को मिलेगी और वो है मटका. गर्मियों के दौरान घरों में मटके का इस्तेमाल बढ़ जाता है. यूं तो मटका सिर्फ एक जल रखने की वस्तु है लेकिन वास्तु शास्त्र में इसका बहुत महत्व एवं विशेष स्थान माना गया है.

 वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में मटका अवश्य होना चाहिए. हालांकि घर में कौन सा मटका रखना ठीक है इस बारे में लोगों को कम ही पता होता है. मटके मिट्टी के रंग और काले रंग के आते हैं. मिट्टी के रंग का मटका रखना तो शुभ लेकिन क्या घर में काला मटका रख सकते हैं.आइये आज जानते हैं इसी के बारे में.

घर में काले रंग का मटका रखने से क्या होगा? (Vastu Tips For Home)

1-घर में मटका होना वास्तु के लिहाज से बहुत शुभ माना जाता है. मटका घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और सकारात्मकता को बढ़ाता है. साथ ही, घर का वास्तु दोष भी नष्ट करता है. वहीं, घर में काले रंग का मटका अगर रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं.

2-घर में काला मटका रखने के भी कई लाभ होते हैं. असल में घर में अगर काला मटका रखा जाए तो इससे घर की नकारात्मकता जल्दी दूर होती है और बुरी शक्तियां या बुरी नजर भी घर को नहीं लगती है. अगर कुछ बुरा होने वाला होता है तो काले रंग का मटका फूट जाता है

3-ऐसा माना जाता है कि काला मटका अगर घर में हो तो राहु का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है. इसके अलावा, घर में काला मटका होता है तो शनिदेव भी प्रसन्न रहते हैं. काला रंग शनिदेव का प्रिय है और काले रंग के मटके के कारण शनि देव की वक्र दृष्टि परेशान नहीं करती है. 

See also  MP Morning News: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज बड़ी बैठक, पीएम किसान उत्सव दिवस, सम्मान निधि की 16वीं किस्त होगी जारी, भोपाल समेत छह शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें 
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL