• Thu. Feb 20th, 2025

Best Romantic Replies for Valentines Day Wishes : रोमांटिक अंदाज में देना है जवाब, ये रहे वैलेंटाइन डे विश के बेस्ट रिप्लाई

ByCreator

Feb 14, 2025    150819 views     Online Now 306
Best Romantic Replies for Valentines Day Wishes : रोमांटिक अंदाज में देना है जवाब, ये रहे वैलेंटाइन डे विश के बेस्ट रिप्लाई

रोमांटिक अंदाज में दें वैलेंटाइन डे विश का रिप्लाईImage Credit source: Pexels

वैलेंटाइन डे प्यार और इमोशंस को जाहिर करने का सबसे खूबसूरत मौका होता है. इस दिन कपल्स, दोस्त और चाहने वाले एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए मैसेज, गिफ्ट्स और खास अंदाज में विश करते हैं. लेकिन जब कोई आपको दिल से वैलेंटाइन डे विश करता है, तो उसका जवाब भी उतना ही खास और रोमांटिक होना चाहिए. कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि वैलेंटाइन डे विश का जवाब कैसे दें? क्या सिर्फ “थैंक यू” कह देना काफी है, या फिर कुछ ऐसा रिप्लाई करें जिससे सामने वाला और भी ज्यादा स्पेशल फील करे?

अगर आप भी ऐसे ही परफेक्ट और रोमांटिक जवाब की तलाश में हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं. आज हम आपको कुछ बेहतरीन वैलेंटाइन डे रिप्लाई आइडियाज बताएंगे, जो न सिर्फ आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगे बल्कि आपके पार्टनर, दोस्त या क्रश को भी खुश कर देंगे.

Best Valentine’s Day wishes Reply

“तुम्हारा प्यार मेरे लिए सबसे खूबसूरत तोहफा है, और मैं इसे ताउम्र संभालकर रखना चाहती हूं.”

Valentine Day Reply (9)

“तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है, हर दिन तुम्हारे साथ वैलेंटाइन जैसा लगता है.”

Valentine Day Reply (8)

“तुम्हारे साथ हर लम्हा खास है, क्योंकि तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी हो.”

Valentine Day Reply (7)

“तेरी मोहब्बत में खुद को भूल चुका हूं, अब हर दिन तेरा ही इंतजार रहता है.”

Valentine Day Reply (6)

“वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन का नहीं, तुम्हारे साथ हर दिन खास होता है.”

Valentine Day Reply (5)

“तुम मेरी जिंदगी का वो हिस्सा हो, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहती.”

See also  T20 World Cup में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की होगी समीक्षा, स्वतंत्र समूह में ब्रायन लारा और मिकी ऑर्थर को मिली जिम्मेदारी - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

Valentine Day Reply (4)

“तेरी हंसी मेरी सबसे बड़ी खुशी है, तेरा साथ ही मेरी सबसे बड़ी जीत.”

Valentine Day Reply (3)

“प्यार में लफ्जों की जरूरत नहीं होती, तुम्हारी आंखें ही सब कह देती हैं.”

Valentine Day Reply (2)

“जो रिश्ता दिल से जुड़ा हो, वो हर दिन वैलेंटाइन जैसा होता है.”

Valentine Day Reply

“प्यार की कोई भाषा नहीं होती, बस दिल से दिल की बात समझी जाती है.

Valentine Day Reply (10)

तो अगर आपको इस वैलेंटाइन पर कोई “हैप्पी वैलेंटाइन डे” कहे या कोई प्यारा सा मैसेज भेजे, तो बिना देरी किए इन खास जवाबों के साथ अपने दिल की बात कह डालिए और इस दिन को और भी खास बना दीजिए.

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?

इस दिन को मनाने की शुरुआत संत वैलेंटाइन नाम के एक पादरी से जुड़ी हुई है. संत वैलेंटाइन प्यार में विश्वास रखते थे और प्यार को बढ़ावा देते थे. वो लोगों को भी प्यार के लिए प्रेरित करते थे. लेकिन रोम के राजा को संत वैलेंटाइन का ये करना बिल्कुल पसंद नहीं था. रोम के राजा का मानना था कि प्रेम विवाह करने से पुरुषों की ताकत और युद्ध के प्रति उनकी रुचि कम हो जाती है. इसलिए उसने सैनिकों की शादी पर पाबंदी लगा दी. लेकिन संत वैलेंटाइन ने इस नियम को गलत माना और चोरी-छिपे सैनिकों की शादियां करवाने लगे. जब राजा को ये बात पता चली, तो उसने संत वैलेंटाइन को जेल में डाल दिया और 14 फरवरी 269 ईस्वी को मौत की सजा दे दी.

कहा जाता है कि जेल में रहते हुए संत वैलेंटाइन ने जेलर की अंधी बेटी को प्यार भरा एक पत्र लिखा, जिसे उन्होंने “तुम्हारा वैलेंटाइन”कहकर साइन किया. बाद में संत वैलेंटाइन की याद में कैथोलिक चर्च ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने की घोषणा कर दी. समय के साथ ये दिन प्रेमी-जोड़ों के लिए खास बन गया और अब इसे पूरी दुनिया में प्यार, दोस्ती और रिश्तों को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है.

See also  कितना बदल गया है फिल्म के प्रमोशन का तरीका, कैसे पता चलता है पिक्चर हिट होगी या फ्लॉप? | stree 2 pathan shahrukh khan prabhas kalki adipurush changing trends of film promotion importance of trailer

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL