
इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का जलवा (फोटो-Andy Kearns/Getty Images)
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 इंग्लैंड दौरे पर कमाल ही कर दिखाया है. यूथ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई और अब यूथ टेस्ट में भी उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. वैभव सूर्यवंशी पहली बार इंग्लैंड गए हैं और उन्होंने वहां 30 छक्के लगाकर अपने टैलेंट को फिर साबित कर दिया है. गजब की बात ये है कि सिर्फ 14 साल के इस बल्लेबाज को अब इंग्लैंड में काफी ज्यादा टैलेंटेड माना जा रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एनलिस्ट डैनियल पीकॉक का मानना है कि इंग्लैंड के लोग अब इस खिलाड़ी को विराट-सचिन के स्तर पर या उससे आगे देख रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए अंग्रेज
वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए डैनियल पीकॉक ने कहा, ‘मैंने वैभव सूर्यवंशी को पहली बार नॉर्थम्प्टनशायर में दूसरे वनडे के दौरान मैदान पर देखा तो वहां का माहौल ही अलग था. वहां ज्यादा फोटोज खींची जा रही थी, वहां ज्यादा प्रेस मौजूद थी, यहां तक कि बीबीसी भी उन्हें खेलते देखने आई थी. मैं उस दिन समझ गया कि मैं एक गजब के टैलेंट को देख रहा हूं.‘ पीकॉक ने आगे कहा, ‘वैभव ने 31 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के शामिल थे. तेज गेंदबाज सेबेस्टिन मॉर्गन की गेंद को जब उन्होंने पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया तो सभी फैंस उनके सम्मान में खड़े हो गए. जब वो आउट हुए तो कमेंटेटर ने कहा कि हम इस लड़के को और भी बहुत कुछ खेलते देखेंगे.‘
विराट-सचिन से आगे निकलेंगे वैभव सूर्यवंशी!
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे सीरीज में 355 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा. उस सीरीज में वैभव ने कुल 27 छक्के लगाए. इन आंकड़ों को देख इंग्लैंड के एनलिस्ट पीकॉक ने कहा कि यही वजह है कि फैंस सूर्यवंशी के मुरीद हो गए हैं. वैभव की बैटिंग देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और अब उनकी तुलना विराट-सचिन से हो रही है. पीकॉक ने कहा, ‘इंग्लैंड में लोग उनके बारे में बात करने लगे हैं. कई फैंस हैं जो उनके नाम को सही से बोल नहीं पाते लेकिन वो इस खिलाड़ी को हर हाल में देखना चाहते हैं. यही नहीं ब्रिटिश मीडिया भी उनपर नजर बनाए हुए हैं. मैंने जिन लोगों से वैभव के बारे में बात की, उन सभी ने कहा कि हम एक सुपरस्टार को देख रहे हैं. मुझे भी लगता है कि 14 साल की उम्र में देखा गया ये सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है. वैभव को लेकर उम्मीदें विराट-सचिन के स्तर की हैं या शायद उससे भी आगे.‘
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login