
सुपरस्टार से कम नहीं वैभव सूर्यवंशी का कार कलेक्शन
बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने हर किसी का दिल जीत लिया है. महज 14 साल की उम्र में वैभव नें इतिहास रच दिया है. उन्होंने लोगों का दिल तो IPL 2025 में ही जीत लिया था. लेकिन इस बार वो 34 साल पुराने वर्ल़्ड रिकॉर्ड के टूटने के गवाह बने हैं. उन्होंने 1991 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड एक यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा बने कुल रनों का बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं वैभव सूर्यवंशी के पास कौन -कौन सी कारें है. वैभव सूर्यवंशी के पास Tata Curvv EV और Mercedes-Benz है. चलिए आपको बताते हैं इन दोनों कार में क्या कुछ खास है और इनकी कीमत कितनी है.
Tata Curvv EV कीमत
भारतीय बाजार में Tata Curvv EV के टॉप स्पेक वेरिएंटकी कीमत 19.52 लाख रुपए है. हालांकि इसकी ऑन रोड कीमत 21 लाख रुपए है. कर्व ईवी, एक्टी.ईवी प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर बेस्ड है, जिसकी शुरुआत इस साल की शुरुआत में पंच ईवी के साथ हुई थी. टाटा का दावा है कि ये प्लेटफॉर्म कई शेप और बनावट वाले मॉडलों को सपोर्ट कर सकता है.
Tata Curvv EV फीचर्स
टाटा कर्व, किआ सेल्टोस के बाद इस सेगमेंट की दूसरी एसयूवी बन गई है जिसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स का ऑप्शन दिया गया है. कर्व ईवी में आपको 3 ड्राइव मोड मिलते हैं. इको, सिटी और स्पोर्ट, साथ ही पैडल शिफ्टर्स के साथ मल्टी-मोड रीजन. कर्व ईवी 45 का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है, जबकि कर्व ईवी 55 का ग्राउंड क्लीयरेंस 186 मिमी है.
Tata Curvv EV बैटरी पैक
इसके साथ ही इसमें 45kWh का बैटरी पैक है जिसकी रेंज 502 किमी है. वहीं, लंबी दूरी के वेरिएंट में 55kWh का बैटरी पैक है जिसकी रेंज 585 किमी है. टाटा का कहना है कि 70kW डीसी फास्ट चार्जर से ये बैटरियां केवल 15 मिनट में 150 किमी तक चार्ज हो सकती हैं, और 40 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो जाती हैं.
Mercedes-Benz की खास पहचान
Mercedes-Benz ऐसा नाम है जो दुनियाभर में लग्जरी, एडवांस टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के लिए जाना जाता है. इस ब्रांड की कारें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आती हैं. मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास की कीमत 59.40 लाख रुपए से शुरू होती है, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की कीमत 76.25 लाख रुपए से शुरू होती है, और मर्सिडीज-बेंज जीएलएस की कीमत 1.13 करोड़ रुपए से शुरू होती है.
Mercedes-Benz फीचर्स
Mercedes-Benz की कारों में आपको शानदार इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट नेविगेशन और ड्राइवर को स्पोर्ट देने वाले फीचर्स जैसे कई एडवांस सिस्टम मिलते हैं. इसके अलावा, इंटीरियर की बात करें तो इसमें हाई-क्वालिटी मटेरियल जैसे लेदर, मेटल और वुडन फिनिश का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पावर सीट्स जैसी लग्जरी सुविधाएं मौजूद होती हैं जो इसे और भी प्रीमियम बनाती हैं.
सेफ्टी के मामले में भी नंबर वन
सेफ्टी के मामले में भी Mercedes-Benz ने अपनी साख कायम रखी है. इसमें कई एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें अलग-अलग ड्राइव मोड्स जैसे इकोनॉमी, स्पोर्ट और कम्फर्ट भी होते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login