
पिथौरागढ़. जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की नींद सुला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
यह घटना नाघर बटगेरी गांव की है. बालम मेहता और नरेंद्र मेहता दोनों घर के बाहर बैठे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. फिर क्या था, बड़ा भाई बालम मेहता किचन से चाकू लेकर आया और छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर चाकू से घोंप दिया.
इसे भी पढ़ें- शराबी पति ने खेला खूनीखेल: पत्नी को सुलाई मौत की नींद, जानें आखिर क्यों दिया वारदात को अंजाम
इसके बाद आरोपी खुद परिजनों के साथ उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.