• Tue. Jul 1st, 2025

Uttarakhand Board Result Toppers : 12वीं में अनुष्का, 10वीं में कमल-जतिन टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

ByCreator

Apr 19, 2025    150853 views     Online Now 278
Uttarakhand Board Result Toppers : 12वीं में अनुष्का, 10वीं में कमल-जतिन टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड दसवीं-बारहवीं परीक्षा परिणाम में ये रहे टॉपर्स.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार 12वीं में टॉपर देहरादून की अनुष्का रही हैं, तो वहीं दसवीं में कमल और जतिन संयुक्त रूप से 99.20% अंक लाकर टॉपर रहे हैं.खास बात ये है कि इस बार भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी है.टोटल रिजल्ट की बात करें तो इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 90.77 फीसद रहा है, जबकि इंटरमीडिएट का परिणाम 83.23 प्रतिशत रहा है.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है.रिजल्ट में इस बार बारहवीं में 80.10 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 86.20 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है.इसी तरह दसवीं में 88.20 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों ने यहां भी 93.25 प्रतिशत के साथ बाजी मारी है.

कितने छात्र किस डिवीजन में पास

  • सम्मान सहित (Distinction): 7,575 छात्र (7.12 फीसदी)
  • प्रथम श्रेणी: 41,290 छात्र (38.82 फीसदी )
  • द्वितीय श्रेणी: 38,536 छात्र (36.23 फीसदी)
  • तृतीय श्रेणी: 415 छात्र (0.39 फीसदी)

12वीं में ये रहे टॉपर्स

  • रैंक 1 – अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून – 493/500 (98.60 फीसदी अंक)
  • रैंक 2 – केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून – 489/500 (97.80 फीसदी अंक)
  • रैंक 2 – कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी- 489/500 (97.80 फीसदी अंक)
  • रैंक 3 – आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून – 484/500 (96.80 फीसदी)

10 वीं में ये टॉपर्स

  • रैंक 1- कमल सिंह चौहान (विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर)- 496 अंक (99.20 प्रतिशत)
  • रैंक 1- जतिन जोशी (HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल)- 496 अंक (99.20 प्रतिशत)
  • रैंक 2- कनकलता (SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल)- 495 अंक (99 प्रतिशत)
  • रैंक 3- दिव्यम (गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी)- 494 अंक (98.80 प्रतिशत)
  • रैंक 3- प्रिया (CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग)- 494 अंक (98.80 प्रतिशत)
  • रैंक 3- दीपा जोशी (PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर)- 494 अंक (98.80 प्रतिशत)
See also  हीरो ने करी नए लुक में ये करिजमा बाइक

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार तकरीबन ढाई लाख छात्र बैठे थे. इनमें 10वीं की परीक्षाओं के लिए कुल, 1,13,241 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में बैठने वालों की संख्या 1,09,966 थी. इसी तरह 12वीं के लिए 1,08,981 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 1,06,454 छात्रों ने परीक्षा दी थी.इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच कराया गया था.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL