
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। युवा कल्याण विभाग जल्द ही मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने वाला है। इसकी कवायद तेज हो चुकी है। युवा कल्याण विभाग ने मिनी स्टेडियम के लिए जमीन का चयन भी कर लिया है। इस स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के खेल प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखारने और उसे बेहतर करने का मौका मिलेगा। जिला प्रशासन सेविभाग को भूमि हस्तांतरित होने का इंतजार है।
दियारी में बनेगा मिनी स्टेडियम
स्टेडियम के अभाव में युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल रहा था। क्षेत्र के खिलाड़ी बंजर भूमि और खेतों में अभ्यास करने को मजबूर थे। जिसके कारण उनका खेल प्रभावित हो रहा है और वो सही से तैयारी नहीं कर पा रहे है। प्रभारी युवा कल्याण के अधिकारी ने कहा कि धौलछीना विकासखंड के दियारी गांव में एक करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाया जाएगा। विभाग ने गांव में भूमि का चयन कर लिया है।
READ MORE : काल बने सांड… सड़क पर लड़ रहे सांडों से टकराई स्कूटी, 2 युवक की गई जान
युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जैसे ही जिला प्रशासन से भूमि को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया खत्म होगी। स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। स्टेडियम के बन जाने से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को लाभ होगा। देवभूमि में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। 38वें राष्ट्रीय खेल में भी क्षेत्र औ राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।