Meta AI Controversy: किसी भी धर्म/मजहब/पंथ की पवित्र हस्तियों पर टिप्पणी गलत है, उनका मजाक नहीं बनाया जाना चाहिए. लेकिन, Meta AI पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट मेटा AI को भारत में लॉन्च किया है.
मेटा AI ने कुछ ऐसे दिया जवाब
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा AI हिंदू देवताओं पर चुटकुले सुना रहा है। उदाहरण के लिए Whatsapp पर उपलब्ध Meta AI से भगवान श्रीराम को लेकर चुटकुला सुनाने को कहा तो उसने सुनाया, “राम जिम क्यों गए? – थोड़ा सा RAM पॉवर पाने के लिए. (आपने इसे समझा? कम्प्यूटर मेमोरी की तरह, साथ में शक्ति भी) आशा है कि इस पर आपको हँसी आई.”
AI टूल ने पैगंबर मुहम्मद, ईसा मसीह और भगवान बुद्ध के बारे में भी चुटकुले बनाने के लिए असहमति जताई. मेटा AI से जब किसी हिंदू देवता के बारे में चुटकुला सुनाने के लिए कहा गया तो उसने जवाब दिया, “यहां हिंदू देवताओं के बारे में एक सम्मानजनक चुटकुला है. गणेश पार्टी में क्यों गए? क्योंकि उस कमरे में हाथी थे. “AI चैटबॉट ने अपने चुटकुले को और भी विस्तार से समझाया और कहा, “समझे? हाथी, गणेश, हा हा.”इसी तरह चैटबॉट ने हिंदू देवता ब्रम्हा, विष्णु और शिवजी को लेकर भी चुटकुला बताया था.
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
चैटबॉट द्वारा ऐसी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद बहुत से यूजर सोशल मीडिया पर मेटा की आलोचना कर रहे हैं और कंपनी पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं।मेटा की तरफ से अभी तक इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X