• Thu. Apr 17th, 2025

शिक्षक मार्क फोगेल को रूस ने किया रिहा, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किया स्वागत

ByCreator

Feb 12, 2025    150832 views     Online Now 240

अमेरिकी टीचर मार्क फोगेल रिहा होकर अमेरिका वापस आ गए हैं. फोगेल को रूस की ओर से हिरासत में लिया गया था. व्हाइट हाउस ने इसे एक कूटनीतिक पहल बताया है, जिससे यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने के लिए वार्ता को बढ़ावा मिल सकता है. 63 साल पूर्व राजनयिक फोगेल व्हाइट हाउस जाने से पहले मंगलवार की देर शाम वाशिंगटन डीसी के बाहर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे थे. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका स्वागत किया.

ट्रंप के बगल में खड़े होकर फोगेल ने अमेरिका झंडे को अपने कंधो पर लपेटा और कहा, “मैं इस समय दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं.” फोगेल पेन्सिल्वेनिया के रहने वाले हैं, वह आज शाम तक अपने परिवार से मिल सकते हैं. ट्रंप से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह हमेशा ट्रंप के आभारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें

एक अमेरिकी बंधक को रिहा कराएंगे ट्रंप

ट्रंप ने बताया कि बुधवार को एक और अमेरिकी को रिहा किया जाएगा, हालांकि उन्होंने उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया और यह भी नहीं बताया कि वो किस देश से है, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह कोई ‘बहुत खास’ व्यक्ति है.

राष्ट्रपति ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने फोगेल के बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है, लेकिन फोगेल ने रूसी नेता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘मुझे क्षमा प्रदान करने में वे बहुत उदार और राजनेता जैसे हैं.” ट्रंप से जब पूछा गया कि फोगेल की रिहाई की शर्ते क्या थी, अमेरिका ने उनके बदले रूस को क्या दिया. तो ट्रंप ने इसका जवाब नहीं दिया और कहा कि ये डील ‘वेरी फेयर’ है.

See also  रानी मुखर्जी करण जौहर को मिला ऑस्ट्रेलियाई संसद में शामिल होने का न्योता, ये है खास वजह | karan johar rani mukerji will attained Australian parliament Indian Film Festival of Melbourne speach

कब हुई थी फोगेल की गिरफ्तारी

फोगेल को अगस्त 2021 में गिरफ्तार किया गया था और वह 14 साल की जेल की सज़ा काट रहा थे. फोगेल के परिवार और चाहने वालो ने कहा कि वह मेडिकल के हिसाब से निर्धारित मारिजुआना के साथ यात्रा कर रहे थे और उसे दिसंबर में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की ओर से गलत तरीके से हिरासत में लिया गया घोषित किया गया था.

ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने कहा कि अमेरिका और रूस ने फोगेल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक वार्ता की थी. उन्होंने भी यह नहीं बताया कि सौदे अमेरिका ने रूस को क्या दिया. पिछली वार्ताओं में कभी-कभी अमेरिका या उसके सहयोगियों की ओर से रूसियों की पारस्परिक रिहाई शामिल रही है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL