
ट्रंप और खामेनेई
इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष अब और भी घातक होता जा रहा है. इसके पीछे की वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. वे खुले तौर पर इजराइल का साथ और ईरान को सरेंडर करने की धमकी दे रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बिना किसी शर्त के सरेंडर करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने ये दावा किया है कि उन्हें पता है कि खामेनेई कहां छिपे हैं.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर अपने पोस्ट में मात्र दो शब्द लिखे- UNCONDITIONAL SURRENDER! ट्रंप के इस मैसेज का साफ मतलब है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से बंद कर दे.
हालांकि, ईरान पहले ही अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से परमाणु कार्यक्रम को लेकर दी गई शर्तों को खारिज कर चुका है. अमेरिका की धमकी और इजराइल के हमलों के बाद भी ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखे हुए है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 17, 2025
अनकंडीशनल सरेंडर ही होगा मान्य- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कर दिया है कि वे ईरान की किसी भी शर्त को नहीं मानने वाले हैं. अब शर्त मानने का समय जा चुका है. ऐसे में ईरान के पास अब केवल एक ही विकल्प बचा हुआ है और वह है अनकंडीशनल सरेंडरइसका मतलब है कि ईरान की अब कोई भी मांग या फिर शर्त नहीं मानी जाएगी.
ट्रंप शुरुआत से ही इजराइल को खुला समर्थन कर रहे हैं. यही कारण है कि अब उन्होंने ईरान को अल्टीमेटम दे दिया है कि अब शर्त रखने का समय गया.
ईरान से क्यों नाराज हैं ट्रंप?
अमेरिका का आरोप है कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है, जबकि ईरान इस दावे को खारिज करता आया है. ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि ईरान के साथ दो ही रास्ते बचे हैं या तो सैन्य कार्रवाई होगी या फिर एक नया समझौता किया जाएगा. इसके बाद ईरान ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को ठेंगा दिखा दिया था. यही कारण है कि ट्रंप की नाराजगी ईरान पर और बढ़ गई, जिसका खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है.
मुझे पता है खामेनेई कहां छिपे- ट्रंप
मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव के बीच ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें पूरी जानकारी है कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा हुआ है. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में खामेनेई का नाम नहीं लिया है, लेकिन इस पोस्ट को खामेनेई के लिए ही माना जा रहा है. वह एक आसान टारगेट हैं लेकिन वहां सुरक्षित हैं. हम उन्हें मारेंगे नहीं, कम से कम अभी तो नहीं. मगर, हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login