
Image Credit source: freepik
उत्तर प्रदेश एसएसएससी पीईटी 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में पीईटी 2025 से संबंधित सभी जानकारियां दी हुई हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 14 मई से शुरू होगी जबकि लास्ट डेट 17 जून 2025 रखी गई है. रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट एसएसएससी ने 24 जून रखी है. यूपी एसएसएससी ने ग्रुप ‘जी’ के लिए भर्ती में आवेदन के लिए पीईटी में शामिल होने आनिवार्य कर दिया है. इस एग्जाम में हर साल करीब 30 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं.
उत्तर प्रदेश में एसएसएससी पीईटी 2025 में एक बार शामिल होने वाले उम्मीदवार अब तीन साल तक भर्तियों में फॉर्म भरने के लिए पात्र होंगे. यह बेनिफिट 2025 के एग्जाम या इसके बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को मिलेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूपी एसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए जरूरी है पीईटी
यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल, असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा जैसे पद शामिल हैं जिन पर अप्लाई करने के लिए आपके पास पीईटी स्कोर जरूर होना चाहिए. पीईटी एग्जाम देने के लिए न्यूनतम एकेडमिक एलिजिबिलिटी 10वीं पास होती है.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 साल तक हो सकती है. यह एग्जाम 100 नंबर का होता है जिसे पूरा करने के लिए दो घंटे का समय मिलता है. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिसमें ह एक गलत आंसर देने पर आपके एक चौथाई नंबर काट लिए जाते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login