
असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली वैकेंसीImage Credit source: Getty Images
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर और डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के कुल 36 पदों पर भर्तियां करेगा, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 30 से अधिक पद शामिल हैं.
UPSC Vacancy Details: वैकेंसी डिटेल्स
- डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर- 3 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 33 पद
Dangerous Goods Inspector Eligibility Criteria: डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के लिए पात्रता मानदंड
- किसी भी विषय में डिग्री
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) या अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) या अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा अप्रूव्ड कैटेगरी-6 डेंजरस गुड्स ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया हो.
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा अधिकतम 40 साल
UPSC Assistant Professor Eligibility Criteria:असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता मानदंड
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री
- यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट परीक्षा) या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समान परीक्षा जैसे एसएलईटी/एसईटी (राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा) पास की हो या यूजीसी (एम.फिल/पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) विनियम, 2009 या 2016 और समय-समय पर उनके संशोधनों के अनुसार संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हो, उन्हें नेट/एसएलईटी/एसईटी से छूट दी गई है.
- सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 35 साल और ओबीसी के लिए 38 साल
UPSC Assistant Professor क्ष Dangerous Goods Inspector Recruitment 2025 Official Notification
UPSC Recruitment 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क कितना है?
जनरल कैटेगरी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है, जबकि महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
UPSC Assistant Professor & Dangerous Goods Inspector Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू शामिल है. उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर ही इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावे के समर्थन में जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच सिर्फ तभी की जाएगी जब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में दी गई योग्यता और अनुभव के दावों के आधार पर शॉर्टलिस्ट होने के योग्य हो. इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां और इंटरव्यू के लिए बुलाए गए पत्र में बताई गई चीजें साथ लानी होंगी.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 10वीं पास लोगों को सरकारी नौकरी का मौका! राजस्थान में होनी हैं 53 हजार भर्तियां
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login