लखनऊ. प्रदेश का मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी तेज धूप, तो कभी बारिश. मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत को मिलेगी, लेकिन 48 घंटे के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
हालांकि मौसम विभाग ने 48 घंटे बाद तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई है. उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. 4 अप्रैल से मौसम फिर करवट बदल सकता है. शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. साथ ही 5, 6, 7 और 8 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login