
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जिलों को सीओ समेत 28 पीपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. गृह विभाग द्वारा आदेश में इसकी जानकारी दी गई है. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है. सरकार का मानना है कि राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना जरूरी है. अंशु जैन को बागपत का सीओ बनाया गया है. जबिक गौरव शर्मा को फतेहपुर का सीओ नियुक्त किया गया है.
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. 21 जिलों के सीओ समेत 28 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. ट्रांसफर के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है. लखनऊ कमिश्नरेट में असिस्टेंट पुलिस आयुक्त रहीं अंशु जैन को बागपत में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. वहीं बलिया पुलिस उपाधीक्षक रहे गौरव शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक एसीओ जोन लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
इनको मिली नई जिम्मेदारी
वहीं आजमगढ़ पुलिस उपाधीक्षक रहे गौरव शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर की जिम्मेदारी मिली है. हरदोई पुलिस उपाधीक्षक रहे अवधेश कुमार पाण्डेय को पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश बनाया गया है. एटी पुलिस उपाधीक्षक रहे सुधांशु शेखर को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं संतकबीरनगर पुलिस उपाधीक्षक रहे अजीत चौहान को हरदोई का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है.
इन जिलों के बदले सीओ
वहीं अवधेश कुमार पांडेय को तकनीकी सेवाएं यूपी का सीओ बनाया गया है. सुधांशु शेखर को लखनऊ एटीएस का सीओ नियुक्त किया गया.अजीत चौहान सीओ हरदोई, सुरेश कुमार सीओ कन्नौज, अजय त्रिवेदी सीओ एसीओ मुख्यालय लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा सीओ यूपीपीसीएल अलीगढ़, अभयनाथ मिश्र सीओ संतकबीरनगर बनाए गए
देवेंद्र कुमार सेकेंड सीओ चंदौली, श्वेता आशुतोष ओझा सहायक सेनानायक 20वीं वाहिनी PAC,मनोज कुमार सिंह CO झांसी, अजय सिंह CO आजमगढ़, राजीव कुमार सिसोदिया सीओ रेलवे सहारनपुर बने. सतीश चंद्र शुक्ला सीओ भदोही, अमित सक्सेना एसीपी गाजियाबाद, रजनीश यादव सीओ बलिया, हरिराम यादव सीओ देवरिया, विनीत कुमार मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ की जिम्मेदारी मिली है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login