फिजिकल टेस्ट का आयोजन 10 फरवरी से किया जा सकता है. Image Credit source: getty images
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की संभावित डेट घोषित कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता का आयोजन 10 फरवरी से संभावित है. फिजिकल टेस्ट में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें शारीरिक मानकर परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में योग्य घोषित किया गया है.
शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी होने के बाद कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा और अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद तैनाती दी जाएगी. कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 से 31 अगस्त 2024 तक किया गया था. एग्जाम प्रत्येक दिन दो पालियों में किया गया था.
परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख के करीब कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जबकि परीक्षा में लगभग 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सिपाही भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा का आयोजन दोबारा से नए सिरे से 23 से 31 अगस्त तक किया गया था.
1. अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 10/02/2025 से कराया जाना संभावित है ।
2. उ0प्र0 पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती- 2022 की— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 16, 2025
जल्द होगी होगी नई भर्ती प्रक्रिया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में कहा था कि सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यूपी पुलिस में 40 हजार और पदों पर भर्तियां की जाएगी. चल रही मौजूदा प्रक्रिया में नियुक्ति हो जाने के बाद नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. वहीं हाईकोर्ट की ओर से रद्द की गई पुलिस हेड आपरेटर भर्ती प्रक्रिया भर्ती बोर्ड आगामी 6 माह में पूरी करेगा. बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में नहीं, OMR शीट पर होगी परीक्षा
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login