प्रयागराज। पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट मऊ से मिली 2 साल की सजा को रद्द करने की मांग की है। कोर्ट ने 31 मई को अब्बास अंसारी को सजा सुनाई थी, जिसके आधार पर 1 जून को उनकी विधायकी खत्म हो गई थी। मऊ जिला जज ने 5 जुलाई को अपील खारिज कर दी थी।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 2022 यूपी विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए मऊ के पहाड़पुर मैदान में अब्बास अंसारी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारी सरकार आने के बाद अधिकारियों से हिसाब-किताब किया जाएगा।
READ MORE : बंद..बंद..बंद… हफ्तेभर बंद रहेंगे स्कूल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानिए वजह
उसके बाद अब्बास अंसारी के बयान को लेकर बवाल मच गया था. बयान सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने तत्काल एक्शन लेते हुए अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दिया था। साथ ही अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। जांच में कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दोषी पाया है। जिन्हें 2 साल की सजा सुनाई है।