
पीलीभीत. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर बस की छत पर बैठकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान पेड़ की डाल के टकराने से युवक की जान चली गई. वहीं 2 श्रद्धालु घायल हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बस चालक ने अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO : ‘शोले’ के ‘वीरू’ की तरह पानी टंकी पर चढ़ा युवक, इस बात से था नाराज
बता दें कि पूरा मामला पीलीभीत-टनकपुर हाइवे के कुछ किलोमीटर पहले उस वक्त घटी, जब पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर 5 श्रद्धालु बस की छत पर बैठ गए. इसी दौरान तीन श्रद्धालु पेड़ की डाल से टकरा गए. जिसके बाद चालक आनन-फानन में बस चालक घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी राज में अफसर लाठी बरसा रहे’ BJP विधायक नंदकिशोर का बड़ा बयान, कहा- भाजपा सरकार में जब राम कथा नहीं हो सकती, तो क्या पाकिस्तान में होगा ?
वहीं घायल राजवीर और रवि का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान सुधीर कुमार निवासी गांव जरगांव बुलंदशहर के रूप में हुई है.