कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने किसान से जमीन की पैमाइश के लिए 30 हजार की रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल जिले के पचालना सिरावली में तैनात था।
किसाने से मांगी रिश्वत
पीड़ित किसान कई बार तहसील कार्यालय के चक्कर काट चुका था लेकिन बगैर रिश्वत के उसका काम नहीं किया जा रहा था। पीड़ित रवि रंजन पाठक ने बताया कि लेखपाल वीरेंद्र ने उससे संपर्क किया और कहा कि पहले वह चकबंधी का लेखपाल था। अब उसकी नियुक्ति राजस्व विभाग में हो गई है। वह उसका काम आसानी से करवा देगा।

READ MORE : जरा ध्यान दें! बदल दिया गया कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल का समय, जानिए फैसले के पीछे की वजह
लेखपाल ने मांगे 30 लाख रूपए
रवि रंजन ने बताया कि लेखपाल ने काम के एवज में उससे 30 हजार रूपए की डिमांड की। तब मैंने इतने पैसे न होने कि बात कही। जिसके बाद वह 15 हजार रूपए में काम करने के लिए तैयार हो गया है। डील फाइनल होते ही उसने अलीगढ़ एंटी करप्शन टीम को लेखपाल की शिकायत कर दी।
READ MORE : ‘मुख्यमंत्री योगी तो…’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने CM को लेकर कह दी बड़ी बात
लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
रवि रंजन ने अपने बेटे सौरभ को एंटी करप्शन टीम के पास भेज दिया। टीम ने कैमीकल मिले 15 हजार रुपये सौरभ को थमा दिए। लेखपाल वीरेंद्र ने उसे सोरों स्थित वराह भगवान की मूर्ति के पास पैसा लेकर बुलाया। सौरभ ने जैसे ही लेखपाल को पैसे दिए। पास में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।