
गोंडा. सौरभ राजपूत हत्याकांड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मुस्कान ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को बोटी-बोटी काटकर नीले ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया था. वैसी ही धमकी अब एक बेवफा पत्नी ने पति की पिटाई करते हुए दी है. अब पति ने डर के मारे पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए पत्नी के खिलाफ शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने मना किया तो…’, पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला, जानिए दिल दहल देने वाली वारदात
बता दें कि जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 2016 में लवमैरिज हुई थी. शादी होने के कुछ साल तक सबकुछ ठीक चला. उसके बाद इंजीनियर ने एक जमीन खरीदी और उसके निर्माण का काम पत्नी माया मौर्या के दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को सौंपा. इसी बीच माया मौर्या और नीरज के बीच अवैध संबंध बन गए. इतना ही नहीं पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने माया मौर्या और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथों पकड़ भी लिया.
इसे भी पढ़ें- ‘अंकल प्लीज हमारे साथ…’, 3 दरिदों ने कमरे में बंद करके 2 बच्चों से मिटाई हवस की भूख, हैवानियत की वारदात जानकर रह जाएंगे दंग
जब पति ने दोनों का विरोध किया तो दोनों ने मिलकर पिटाई कर दी. इस दौरान माया ने धमकी दी कि ज्यादा विरोध करोगो तो बोटी-बोटी काटकर ड्रम में भर दूंगी. उसके बाद दोनों कई दिनों के लिए फरार हो गए. उसके कुछ दिनों बाद फिर माया और नीरज घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की और कैश लेकर भाग गए. इतना ही नहीं माया ने धर्मेंद्र की मां के साथ भी मारपीट की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. अब धर्मेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और कार्रवाई करने की मांग की है.