बिजनौर. फाइनेंस कंपनी और साहूकारों के कर्ज से तंग आकर एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. युवक की लाश भाई के घर के बैठक में रस्सी के सहारे लटकी मिली. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मामले को लेकर पुलिस जांच करने की बात कह रही है. हालांकि, परिजनों ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- आजम खान के पास सिर्फ 3 रास्ते… जेल से रिहाई को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए अल्लाह का क्यों किया जिक्र
बता दें कि पूरा मामला कस्बा झालू के निकटवर्ती ग्राम खारी का है. जहां रहने वाला ठेकेदार गफ्फार उर्फ भूरा (43) ने फाइनेंस कंपनी और साहूकारों से कर्ज ले रखा था. पैसा वापस देने के लिए फाइनेंस कंपनी के एजेंटे और साहूकार गफ्फार पर दबाव बना रहे थे. जिससे तंग आकर गफ्फार ने मौत को गले लगा लिया. उसने अपने भाई के घर में बैठक वाली जगह फांसी लगाकर जान दे दी.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे साथ संबंध बनाओगी तो 40 हजार दूंगा’, बहू के साथ गंदी बातें कर ससुर ने की घटिया डिमांड, पति को बताया तो कही चौका देने वाली बात…
वहीं घटना के बाद परिजनों ने गफ्फार को लटके देखा तो सभी के होश उड़ गए. परिवार के लोगों ने तत्काल उसकी लाश को रस्सी से नीचे उतारा. जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की. पुलिस मामले की जांच करवाने की बात कह रही है.