
अलीगढ़. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 11 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- ‘लोग हम पर हंसते थे, खूब दुत्कारा हमें,’ आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी…
बता दें कि पूरी घटना भीकनपुर-बूढागांव मार्ग पर खुलावली मोड़ के पास उस वक्त घटी, जब अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद ग्रामीण मैक्स गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वाहन का एक्सल टूट गया. जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें- बड़ा भयानक है ये मंजर… गर्ल्स हॉस्टल में अचानक धधक उठी आग, जान बचाने बालकनी से कूदी छात्राएं, देखें VIDEO
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 13 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 11 घायलों का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान कलियान सिंह और मुरारी के रूप में हुई है. पुलिस मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें