लखनऊ की पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री सुलझाई
प्यार, साजिश और कत्ल… महिला के साथ अवैध संबंध ने एक वकील को ही खूनी बना दिया. वकील ने एक शख्स की कत्ल की साजिश ही रच डाली. इसका खुलासा लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने किया है. पुलिस लंबे वक्त से ब्लाइंड मर्डर का रहस्य सुलझाने में लगी हुई थी. पुलिस ने बताया है कि आरोपी वकील ने महिला के पिता को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी दी थी. वकील से सुपारी मिलने के बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर ने गलत इंसान को मार डाला. पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने 200 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज और कई फ़ोन कॉल्स निकलवाए और जांच की. 3 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है जिसमें अधिवक्ता भी शामिल है.
लखनऊ पुलिस ने ऐसे ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है जिसमें लगातार 15 दिन तक जांच के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा था. फिलहाल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक पेशेवर अपराधी भी शामिल है. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि अधिवक्ता आफताब ने अपनी जूनियर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते जेल से छूटे एक पेशेवर अपराधी को दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी.
सुपारी किलर ने दूसरे को मारी गोली
सुपारी किलर युवक को पहचान नहीं सका और एक बेगुनाह ओला ड्राइवर रिजवान को गोली मार दी. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस हत्यारे तक पहुंची. 30 दिसंबर को थाना मदेयगंज के मक्का गंज इलाके में जब रिजवान किसी को ड्रॉप करके वापस लौट रहा था, उसे कॉन्टैक्ट किलर ने रोककर गोली मारी थी. आरोपी अधिवक्ता आफताब अहमद, उसका साथी यासिर और सुपारी किलर कृष्णकांत के पास से पुलिस ने असलहा, मोबाइल और बाइक बुक की है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझी कहानी
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा तो कर दिया लेकिन अभी भी कई सवाल खड़े हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलीकांड का जिक्र नहीं है. पुलिस का कहना है की एक्सेस ब्लीडिंग से हत्या हुई. जबकि सीसीटीवी फुटेज मे साफ तौर पर गोली मारते युवक नजर आया था. पुलिस भी कह रही है कि गोली ही मारी गई है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली का कोई जिक्र नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अभी संशय क्यों कि पहली रिपोर्ट में पोस्टमार्टम में गोली लगने की पुष्टि नहीं लेकिन सूत्रों की माने तो गोली लगने से ही कैब ड्राइवर की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संशय बरकरार है. पुलिस ने फिलहाल मौत की वजह ज़्यादा खून बहना बताया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login