
जेल में कैदी ने की दूसरे कैदी की हत्या
बिजनौर में स्थित जिला जेल की बैरक 13 बी में बंद दो कैदी आपस में भिड़ गए. इस खूनी भिडंत में एक कैदी की मौत हो गयी जेल में हत्या हो जाने से जेल हडकंप मच गया. जेल प्रशासन ने बिजनौर कोतवाली थाने में हत्या करने वाले बंदी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
बिजनौर जिला जेल की बैरक नंबर 13बी मे उधम सिंह नगर का आशू चौहान और अमरोहा का जाकिब बंद थे. दोनों के बिस्तर भी पास-पास लगे हुए थे. करीब साढे ग्यारह बजे खाना बांटे जाने के दौरान अमरोहा के गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर बदमाश जाकिब ने आशू चौहान से अपना खाना लाने को कहा था. आशू चौहान जाकिब का खाना लाने की जगह पहले अपना खाना खाने लगा. इतने में बैरक से जाकिब भी आ गया और आशू को खाना नहीं ला कर देने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा.
आशू चौहान खाना बीच में ही छोड़ अपनी बैरक में आ गया. पीछे-पीछे जाकिब भी बैरक में आ गया और लातों-घूसों से आशू चौहान को मारने के बाद उसका सिर पकड़ कर दीवार में मारने लगा. अत्याधिक पिटाई से उसकी मौत हो गई. करीब दस-पंद्रह मिनट तक जाकिब आशू को मारता रहा. इस दौरान जेल सुरक्षा में तैनात आरक्षियों और बंदी रक्षकों ने भी जाकिब से आशू को नहीं बचाया. उल्टे जेल प्रशासन की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिये बिजनौर के जेल प्रशासन ने इस घटना को मीडिया के साथ-साथ जिले के डीएम और एसपी से भी छिपाने की कोशिश की.
एक ही बैरक में थे दोनों बंदी
बाद में एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन ने जेल में पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या के कारण के बारे में जानकारी की. एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बंदी एक ही बैरक में बंद थे. किसी बात को लेकर आपस में मारपीट करने लगे. जिससे जाकिब ने आशू को मारना शुरू किया. जाकिब ने आशू को इतना मारा कि वह बेहोश हो गया. जिला अस्पताल में बंदी आशू का पीएम कराया जा रहा है. थाना कोतवाली शहर में जाकिब के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
अमरोहा का हिस्ट्री शीटर है जाकिब
बिजनौर जेल अधीक्षक डॉ. अदिति श्रीवास्तव ने टीवी 9को बताया कि आशू चौहान उधमसिंह नगर उत्तराखंड का निवासी था. अमरोहा से चोरी के मामले में विचाराधीन बंदी था और जाकिब अमरोहा के डिडोली का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर बंदी है. शनिवार की सुबह खाने को लेकर जाकिब ने आशू की हत्या कर दी. आशू का शव पीएम के लिये भेज दिया गया है. बिजनौर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login